आज गुरूवार दिनांक 15-9-16 को अनंत चतुर्दशी पर पूजा , हवन और फूलों की बरसात के बीच ‘ पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव’ समाप्त हुआ ।
पर्यावरण सुरक्षा और स्थानीय नागरिकों को जोड़ने का संकल्प लिए यूनाइटेड अजमेर की टीम ने कागज़ के गणपति से लेकर अपना हर कार्यक्रम अपने लक्ष्य से नहीं भटकने दिया।
अजमेर के स्थानीय ngo, स्कूल और संस्थाओं का जुड़ाव इस महोत्सव में दृष्टिगोचर हुआ।
लोक कला मंडल द्वारा कागज़ व् गोबर के गणपति को मूर्त रूप दिया गया।
अजमेर के सभी स्थानीय नेताओं व् प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी रही व् उन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर प्रकार से समर्थन रहा।
समाज के विभिन्न घटकों ने इस में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अजमेर के शिक्षा जगत का योगदान रहा।विभिन्न स्कूलों यथा संस्कृति , ईस्ट पॉइंट स्कूल, ब्लॉसम वैशाली नगर , ब्लॉसम रामनगर, टर्निंग पॉइंट विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
डॉ मदनी व् उन के शिष्यों, नृत्यांगन कत्थक कला केंद्र, पीटर डेविड म्यूजिक स्कूल, कला अंकुर व् पुष्कर के विभिन्न ग्रुप ने इस मंच पर अपनी कला की छाप छोड़ी।
स्थानीय व्यापारीगण ने इस में यजमान की भूमिका निभा कर इस महोत्सव को आर्थिक शक्ति प्रदान की।
स्थानीय पार्षदों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने के साथ इस कार्यकम में हर प्रकार से मदद की।
आम नागरिकों ने पर्यावरण शुद्धि की महत्ता को जाना व् भारी संख्या में सहभागिता निभाई।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे हवन कर गणपति की आराधना की गयी व् प्रसाद वितरण किया गया। सन्यास आश्रम व् स्थानीय नागरिकों ने इस पूजा में हिस्सा लिया तदुपरांत गुलाब व् गेंदे की पंखुड़ियों से गणपति जी पर पुष्पवर्षा के साथ सभी साथियों ने एक दूसरे पर पुष्पवर्षा व् नृत्य कर आनंदोत्सव मनाया ।
फिर ढोल बजाते हुए गणपति को विसर्जन हेतु ले जाया गया।
यूनाइटेड अजमेर के मीडिया प्रभारी नीरज जैन व् सुशील पाल ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखते हुए एक नाव में पानी भर कर गणपति की मूर्ति को उस में विसर्जित किया गया।
इस विसर्जन पश्चात् कागज़ निर्मित गणपति की जो भी लुगदी बनेगी वो स्थानीय नागरिकों में बाँटी जायेगी व् स्थानीय बगीचों की क्यारियों में मिटटी के साथ मिला दी जायेगी और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
आयोजन समिति के सदस्यों एस एन नुवाल, ओम स्वरुप माथुर,संजय टांक व् रोहित छीपा के साथ यूनाइटेड अजमेर के अन्य साथियों की इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी रही ।