दलित उत्पीड़न के विरुद्ध भड़का आक्रोश

img-20160919-wa0003पुष्कर :- बढ़ते दलित और महिला अत्याचारो के विरुद्ध आज अनुसूचित जाति – जनजाति अधिकार मंच का गुस्सा फूटा । मंच के बैनर तले दलित समाज ने सरकार और पुलिस को चेताया की यदि दलित और महिला अत्याचार के मामलो में पुलिस चुप्पी साधे हुए रही तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा । इससे पहले अम्बेडकर सर्किल पर सैकड़ो दलित समुदाय के लोग एकत्रित हुए । यहाँ पर उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने सरकार और पुलिस की सद्बुद्धि के लिये यज्ञ में आहुतिया दी । इसके बाद मच के अध्यक्ष छितर मल टेपन के नेतृत्व में तहसील कार्यालय तक एक विरोध रैली के रूप में पहुचे । रैली में आक्रोशित दलितों ने एसपी और आईजी के नाम की तख्ती गधो के गले में पहनाकर व्यवस्था पर कटाक्ष किया । रैली के दौरान दलित समाज ने सरकार और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और सरकार का पूतला जलाकर तहसीलदार प्रदीप कुमार चौमाल को राष्ट्र पति , प्रधान मंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में आरोप लगाया गया की कानून के रखवाले ही अपराधियो से गढ़जोड़ किये हुए है । ऐसे एस पी और आईजी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाये । दलित और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलो में जल्द ही न्याय दिया जाए । मच के अध्यक्ष छितरमल टेपन ने बताया की प्रदेश में 8 दलितों की हत्या हो चुकी है लेकिन एक में भी आरोपी नहीं पकडे गए है । ज्ञापन सौपने वालो में मंच के संरक्षक गोपाल दास , जगदीश कुर्डिया , विजय नागौरा , डॉ अशोक मेघवाल , रामलाल खिंची , कैलाश चिड़ीवाल सहित कई कार्यकर्ता सामिल थे ।

ramesh chand Kumawat

error: Content is protected !!