ब्यावर, 21 सितम्बर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समाज में लिंग परीक्षण करने, कराने कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर में मण्डी समिति के चुनाव के लिए कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है। इस संबंध में 28 सितम्बर 2016 तक आपत्तियां आमन्त्रित की गई हैं।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव महेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्री आशीष गुप्ता के द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मण्डी क्षेत्रा ब्यावर के अधीन समस्त जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों एवं नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को 6 भागों में विभक्त किया गया है,
इन 6 भागों में किया विभाजन
सचिव महेश शर्मा के अनुसार भाग संख्या-1 के अन्तर्गत ब्यावरखास, रूपनगर, नून्द्रीमेन्द्रातान, जालिया-प्रथम, दुर्गावास एवं मेड़िया शामिल है। इसी प्रकार भाग संख्या-2 में नून्द्री मालदेव, सरमालिया, देलवाड़ा ग्रामीण, बलाड, सुहावा एवं नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा। भाग संख्या-3 में देवाता, सुरड़िया, सरवीना, मालपुरा (कालियावास), राजियावास, गोहाना एवं अतीतमण्ड। भाग संख्या-4 में नरबदखेड़ा, किशनपुरा (कालीकांकर), कोटड़ा, काबरा, नाईकला एवं जवाजा। भाग संख्या-5 में सूरजपुरा (लोटियाना), रावतमाल, बामनहेडा, तारागढ़, लोटियाना एवं बड़कोचरा। भाग संख्या-6 में खेड़ाकला, आसन, टॉडगढ़, मालातों की बेर, बराखन एवं बनजारी शामिल है। –00–
भामाशाह योजनाः समस्या समाधान शिविर
पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केंद्र पर शिविर आयोजित
ब्यावर, 21 सितम्बर। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ का लाभार्थी को सीधा हस्तान्तरण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत 20 व 21 सितम्बर को पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं व शंका समाधान के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की पात्राता, पीओएस मशीन व माइक्रो एटीएम से नकद व गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित आमजन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।
समस्या समाधान शिविर का कार्यक्रम
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा के अटल सेवा केन्द्र पर 20 व 21 सितम्बर 2016 को समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। इसी प्रकार अटल सेवा केन्द्र नरबदखेड़ा पर 22 सितम्बर 2016 को एवं लिए अटल सेवा केन्द्र बड़ाखेड़ा पर 23 व 24 सितम्बर 2016 को समस्या समाधान शिविर आयोजित होंगे।
ब्यावर में शिविर 27 व 28 सितम्बर को
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाआें से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए नगरपरिषद ब्यावर में 2 दिवसीय शिविर 27 सितम्बर 2016 से आयोजित होगा। शिविर में सामान्य जन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कर राहत दी जाएगी। –00–