आज दिनांक 22 सितंम्बर 2016 गुरूवार को अजमेर नगर निगम की बिगडती सफाई व्यवस्था से परेषान होकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना व कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मनीष सेठी द्वारा वार्ड 35 में सफाई अभीयान चलाया गया जिसके तहत वार्ड में सफाई करी गई इसमें मुख्य रूप से आर्य नगर युवा विकास समिति के सदस्य व आम नागरीको ने बढ चढ के भाग लिया जिसमें मौजूद पुरण सिंह राठौड, सुकेष सिंह, विकास, शुभम शर्मा, विमल कोटवाल, मोहित शर्मा, अर्पुवा शर्मा आदि मौजूद थे
मनीष सेठी
अध्यक्ष कांग्रेस वार्ड 35