जवाजा । भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर स्थित बेस कैंप पर आतंकी हमले में शहीद हुए 17 सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बागलिया चौराह पर गुरूवार को मगरे के युवाओं ने आक्रोश जताया। इस दौरान पाकिस्तान के झंडे जलाकर विरोध जताया । नवाब शरीफ का पूतला फूंका और पािकस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । नीम्बसिंह रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर रावतमाल सरपंच गिरधारीसिंह,लोटियाना सरपंच डूगरसिंह,तारागढ़ सरपंच प्रेमसिंह,सुरजपूरा सरपंच राधा देवी,महेन्द्रसिंह,पूर्व जिला प्रमुख लालसिंह,पंचायत समिति सदस्य भुरसिंह,पुर्व सरपंच पुनमसिंह, आनन्दसिंह रावत सुरडिया ,नरेन्द्रसिंह,रिंकू,दिनेश, तिलोकसिंह,रामसिंह,अजितसिंह उपसरपचं,किशोर सामरिया,माणकचन्द,संजय बागडी,प्रकाशसिंह, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह,बहादूरसिंह,परमेश्वरसिंह,पुनमसिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सुरड़िया में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजस्थान रावत परिषद ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री से इस कायराना हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश संयाेजक आनन्दसिंह रावत सुरडिया ने कहा कि नौजवान सेना में भर्ती होने को भी तैयार है। देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन किया गया । आक्रोश व्यक्त करने वालों में अनिल,मंगलसिंह,रविसिंह,कुशालसिंह,ओमसिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
