विद्यालय को माईक सैट भेंट

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन के प्रधानाचार्य को माईकसैट भेंट करते भामाशाह सूबेदार माधूसिंह।
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन के प्रधानाचार्य को माईकसैट भेंट करते भामाशाह सूबेदार माधूसिंह।
ब्यावर, 26 सितम्बर। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन को अध्यापक अभिभावक परिषद के उपाध्यक्ष सूबेदार माधूसिंह बूजारेल ने माईक सैट भेंट कर विद्यालय विकास हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि विद्यालय को 15 हजार की लागत का माईक सैट मिलने से प्रार्थना सभा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपयोग किया जा सकेगा। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह सूबेदार माधूसिंह बूजारेल का माईकसैट भेंट करने पर अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर बाबूसिंह, मानसिंह, लक्ष्मणसिंह, भगवानसिंह, राधेश्याम, महेन्द्रपाल सिंह, रमेश, कैलाशचन्द आदि मौजूद थे।–00–

error: Content is protected !!