अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देष

अध्यापक की सर्विस बुक गायब, मामला पहुंचा जिला प्रमुख जनसुनवाई में
zp-ajmer-1अजमेर 28 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोली में कार्यरत अध्यापक को सर्विस रिकार्ड गायब होने का मामला जिला प्रमुख जनसुनवाई में पहुंचा है। विद्यालय में कार्यरत षिक्षक भादूराम मीणा ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि उसका सर्विस बुक केकड़ी बीईईओं कार्यालय द्वारा गुमा देने से राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सभी तरह के परिलाभ से वंचित किया जा रहा है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को मामले की जॉच कर राहत प्रदान करने के निर्देष दिये।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आम जनता को राहत पहुंचाने के निर्देष दिये। जिला परिषद में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को लेकर जिला प्रमुख नाराजगी जताई। जनसुनवाई में अधिनस्थ कार्मिकों की जगह अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथूर, सहायक वनसंरक्षक गजेन्द्र सिंह पंवार, अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर,समाज कल्याण विभाग से जयप्रकाष सहित जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।
ये षिकायते भी प्राप्त हुई :- ग्राम पंचायत कानपुरा निवासी गणेष रेगर ने जिला प्रमुख वंदना नोगियों को अवगत कराया कि भूमि आंवटन समिति द्वारा आराजी खसरा की कृषि भूमि की खातेदारी चढ़ाने, ग्राम दांता निवासी दुर्गष कुमार माली ने ग्राम में हो रखे अतिक्रमण को हटाने, राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय उॅटड़ा में कार्यरत षिक्षिका प्रमिला यादव ने पॉच लाख तक के बकाया वेतन भुगतान दिलाने, ग्राम दादियॉ निवासी लाड़ देवी पत्नि हीरालाल खटीक ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, उपस्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारियॉ में कार्यरत एएनएम श्रीमति कमला कुमारी ने प्रतिनियुक्ति करवाने, विजयनगर निवासी सेवानिवृत अध्यापक राप्रसाद कलवार ने पीएल राषि के ब्याज का भुगतान दिलवाने की मांग की।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!