अजमेर दिनांक 02.10.2016 नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2016 के तहत पटेल मैदान ग्राउण्ड पर माँ दुर्गा की आरती महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। इस अवसर पर पार्षद श्री समीर शर्मा, श्री मोहन लालवानी, श्री विरेन्द्र वालिया, श्रीमति संतोष मोर्य, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री प्रदीप राज पारीक, श्री प्रकाश डूडी आदि उपस्थित रहे।
पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रशेखर बालोटिया, श्री चन्द्रेश सांखला, श्री अनिश मोयल, श्री श्रवण टोनी आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से उर्त्कष गरबा रास करने वाले व्यक्तिगत व ग्रुप को प्रतिदिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 01.10.2016 को चयनित उर्त्कष डांडिया रास करने वाले व्यक्तिगत पुरस्कार में श्री गणेष, दीपिका, भानू प्रताप, शनाया, लेखराज एवं श्रीमति सोनल एवम् ग्रुप में श्री दीपक एण्ड ग्रुप, श्रीमति नन्दा एण्ड ग्रुप, लखन एण्ड ग्रुप, बेस्ट कपल में जितेन्द, प्रीति, कमलेष माया, को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा सम्मानित किया गया।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा मनु श्रतुपा की तपस्या, उत्थान पद का राज्य अभिषेक एवम् श्री राम जन्म, अंजना को हवी की प्राप्ति, के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री राम की आरती महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्रीमति संतोष मोर्य, श्रीमति गीतांजली राठौड, सु.श्री रेखा रानी पिंगोलिया, श्री कुन्दन वैष्णव, श्री विजय सिंह गहलोत, श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, प्रभारी अधिकारी श्रीमति रेखा जेस्वानी, श्री मुकेश मुर्जवानी, श्री राजेश बंजारा, श्री सुनील लखन, श्री तरूण जैन आदि उपस्थित रहें।
संयोजक श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि कल दिनांक 03.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में मुनी विश्वामित्र का अयोध्या दरबार में आगमन एवम् ताडका वध, मारी सुवाहु वध के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।
मेला अधिकारी (गजेन्द्र सिंह रलावता)
