न्यूज़@पुष्कर
करोडो श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र पुष्कर सरोवर ने मछलियों के लगातार दम तोड़ने की घटना के चलते आज हजारो की तादात में मछलियों ने दम तोड़ दिया। तथा मरने का सिलसिला लगातार जारी है।
सोमवार को दिन निकलने के साथ ही सैंकड़ो की तादात में मृत मछलियां पानी के ऊपर आ गई।
जिन्हें नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने निकालना शुरू कर दिया।
*जल प्रदूषण मुख्य कारण*
इस बार बरसात में पानी की आवक नहीं होने व् कम पानी में बढ़ते जल प्रदूषण को मुख्य कारण माना जा रहा है।
*मेले में होगी दिक्कत*
अगले महीने नवम्बर में ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला है। अभी से ही कोई ठोष उपाय नही किये गए तो लाखों की तादात में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेष पहुचने से इंकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान में पानी में ऑक्सीजन की कमी व् प्रदूषण के चलते पानी में बदबू पैदा हो गई है। ये चिंता का विषय है।
नाथू शर्मा, पुष्कर।
