अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् एवं नाट्यवृंद द्वारा वेदविज्ञ एवं प्रखर वक्ता प्रो. धर्मवीर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने कहा कि धर्मवीर जीवनभर वेदों के माध्यम से समाज के जन-जन में संस्कृति और संस्कार स्थापित करने के लिए समर्पित भाव से जुटे रहे। समाज-राष्ट्र की सेवा और मनुष्य के कल्याण के प्रति उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि धर्मवीर जी के सानिध्य में परिषद् ने दो बड़े राष्ट्रीय वेद सम्मेलनों का आयोजन किया था। उनके सम्मान में परिषद् की आगामी साहित्य लेखन कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया है।
उमेश कुमार चौरसिया
जिला संयोजक
‘अ.भा.सा.परि. अजमेर‘
संपर्क-9829482601
