बीकानेर की डागा एण्ड कंपनी को निष्काम अभिव्यंजना सम्मान

02बीकानेर, 6 अक्टूबर। अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के मुख्यालय व देश के विभिन्न प्रदेशों की शाखाओं का पिछले 54 वर्षों से निःशुल्क अंकेक्षण करने पर बीकानेर की डागा एण्ड कंपनी को 5 अक्टूबर को मुंबई में संघ के आचार्य रामलालजी म.सा. के सान्निध्य में हुए समारोह में ’निष्काम अभिव्यंजना सम्मान’’ प्रदान किया गया।
चार्टेड एकाउंटेंट स्वर्गीय बहादुर मल डागा की ओर से स्थापित कंपनी को यह दूसरी बार सम्मान मिला है। कंपनी के प्रमुख नवीन कुमार डागा को संघ के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। डागा के गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर सार्दुल गंज में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग, वरिष्ठ श्रावक चेतन सेठिया, अरुण कुमार झंवर, विकास अग्रवाल, चार्टेड एकाउंटेंट महेन्द्र चूरा, राजेन्द्र चूरा, सुरेन्द्र सेठिया, सूरजमल डागा, सुमित डागा, पुनीत बोथरा, सम्पत लाल तातेड़ व जया रामपुरिया सहित उद्योगपतियों व प्रतिष्ठित नागरिकों ने अभिनंदन किया तथा डागा एंड कंपनी के सम्मान को बीकानेर का गौरव बताया।
कंपनी के नवीन डागा ने कहा कि सेवानिष्ठ श्रावक स्वर्गीय बहादुर मल डागा द्वारा स्थापित देव, गुरु व धर्म की सेवा की आदर्श परम्परा का निष्काम भाव से निवर्हन् कर अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे है।
—-

’’सुख को एक अवसर दो, जीवन में आने का’’

बीकानेर, 6 अक्टूबर। देश विदेश में गीता ज्ञान रहस्य सहित विविध आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचन देने वाली बाल ब्रह्मचारिणी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा सोमवार को शाम पांच बजे से सात बजे तक पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के प्रेक्षागृह में ’’सुख को एक अवसर दो, जीवन में आने का’’ विषय पर विशेष प्रवचन देंगी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र संचालिका बी.के.कमल ने बताया कि आस्था, संस्कार, पीस ऑफ माइंड चैनलों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान देने वाली माउंट आबू की ब्रह्माकुमारी उषा का बीकानेर में पहली बार प्रवचन हो रहा है। प्रवचन में केन्द्र से जुड़े चूरू, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिले की बहनें व भाई-बहन हिस्सा लेंगे।
mohan thanvi

error: Content is protected !!