अजमेर 8 अक्टूबर। लगभग 1300 वर्ष प्राचीन शक्ति पीठ श्री नौसर माता मन्दिर में 2 दिवसीय शारदीय नवरात्रा महोत्सव का आयोजन 9 तथा 10 अक्टूबर को होगा।
मंदिर के युवापीठाधीश श्री रामकृष्ण देव ने बताया कि उत्सव के प्रथम दिवस 9 अक्टूबर को मंदिर में मेले का आयोजन होगा । इस दिन दोपहर 12 बजे आरती तथा 2 बजे विशेष दुर्गा अर्चना होगी। अगले दिन 10 अक्टूबर को प्रातः अम्बिका पूजन, दोपहर 12 बजे आरती एवं हवन तथा सायं 5 बजे पूर्णाहूति की जाएगी। सायं सात बजे मंहत द्वारा महाआरती की जाएगी इसके पश्चात भजन संध्या आयोजित होगी। रात्रि 12 बजे तक झांकियों का विशेष आयोजन होगा। आरती के पश्चात भण्डारे का आयोजन पुष्कर रोड़ स्थित मंदिर परिसर में किया जाएगा। देवताओं का विसर्जन 11 अक्टूबर को होगा ।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/10/nausar-mata.jpg)