मंत्री राठौड़ ने किया दानदाताओं को सम्मानित

सम्मानितों में राजेश चूरा, नरेश पूगलिया भी शामिल
bikaner samacharबीकानेर : राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने संभाग मुख्यालय की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के 33 करोड़ के नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन शनिवार को किए। इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, शहर के पश्चिम क्षेत्र के विधायक डा. गोपाल जोशी, पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धीकुमारी, शहर बीजेपी अध्यक्ष डा. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। मंत्री राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर पीबीएम अस्पताल और महाविद्यालय के चिकित्सकों के सहयोग से स्वच्छता प्रहरी संस्थान को टैक्सी भेंट की। मेडिकल कॉलेज में यूजी सीटों में 100 से 250 की अभिवृद्धि के फलस्वरुप एमसीआई मापदण्डों के अनुसार वर्तमान छात्रावास में आवास की क्षमता की कमी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा नवीन गल्र्स यूजी हॉस्टल का रुपए 2213 लाख की लागत से निर्माण कराए जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने पर गल्र्स हॉस्टल के भवन का शिलान्यास किया और भूमि पूजन भी किया। राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज के अधीन केन्द्र प्रवर्तित योजनांतर्गत रुपए 320 लाख की लागत से राजकीय नर्सिंग कॉलेज भवन का लोकार्पण किया गया। उक्त नर्सिंग कॉलेज में 4 वर्षीय बीएससी तथा 2 वर्षीय एमएससी पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें 350 विद्यार्थी अध्ययनरत है। मंत्री राठौड़ ने भामाशाहों द्वारा विभिन्न सेंटर्स जिनमें कार्डियोलोजी सेंटर, केंसर सेंटर, डायबेटिक व जीरियाट्रिक सेंटर प्रमुख है, निकट भविष्य में बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट, ऑक्सीजन प्लांट तथा ब्लड बैंक का विस्तार करवाया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल परिसर के पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा मरीजों के तीमारदारों हेतू पार्क व प्रतीक्षा कक्षों में भामाशाहों का योगदान रहा है। छोटीकाशी डॉट कॉम न्यूज नेटवर्क, जस्ट राजस्थान को प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार सम्मानित होने वाले भामाशाहों में राजेश चूरा, राजेश खजांची, हीरालाल मालू, अरुण मोदी, मूलचंद डागा, दीपक अग्रवाल, नरेश पूगलिया, प्रकाश सेठिया, भतमाल पेड़ीवाल, श्याम सुन्दर, महबूब कोहरी, रवि खतूरिया, जगदीश राठी हैं। समस्त कार्यक्रमों में कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.पी.अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, डॉ. पी.के.बेरवाल के साथ अनेक चिकित्सक भी मौजूद थे।

mohan thanvi

error: Content is protected !!