निशुल्क श्वास रोग शमन शिविर का आयोजन

nasirabad samacharनसीराबाद 9 अक्टूबर 2016 // जन सेवा समिति एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के सयुक्त तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर 15 अक्टूबर 2016 को रात्रि में श्वास रोग शमन शिविर का आयोजन धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, सप्लाई डिपो के पास, गाँधी चौक नसीराबाद में आयोजित किया जायेगा l

रोगियों के लिए पंजीकरण प्रारंभ

श्वास रोग संबंधित रोगियों के लिए पंजीकरण 9 अक्टूबर 2016 से 15 अक्टूबर 2016 तक किये जायेगे l ग्रामीण क्षेत्रो के लिए निकटतम आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंजीकरण कराने की सुविधा रखी गयी हैं l श्वास रोगियों को15 अक्टूबर 2016 शरद पूर्णिमा को रात्रि 12 बजे पश्चात इस रोग के निवारणार्थ आयुर्वेदिक महादिव्य औषधि गोक्षिरान्न दवा के साथ वितरित की जाएगी l

शिविर के व्यवस्थापक निहालचंद पोखरणा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता पंवार निर्देशक आयुर्वेद विभाग अजमेर ( राजस्थान ) होगी l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुपमा टेलर, उपखंड अधिकारी नसीराबाद करेगी l विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सुशील कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, बाबूलाल शर्मा आयुर्वेद जिला अधिकारी, भूपेन्द्र सिंह चौधरी तहसीलदार नसीराबाद, हरी प्रसाद सोगानी उप अधीक्षक पुलिस नसीराबाद एवं समाजसेविका कमलेश पोकरणा शिरकत करेगी l

जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के प्रभारी योगेश जोशी ने आमजन से शीघ्र ही अपना पंजीकरण करवाकर शरद पूर्णिमा के दिन दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की हैं l
अशोक लोढा

error: Content is protected !!