विजयदशमी उत्सव व पथ संचलन 11 अक्टूबर को

स्वयंसेवक नई गणवेश के साथ करेंगे पथ संचलन

5अजमेर 09 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को सुभाष उद्यान में विजयदशमी उत्सव मनाया जायेगा उस उपरांत शहर के विभिन्न मार्गो से नई गणवेश में दो पथ संचलन निकाले जायेगे।
इस संचलन की पूर्व तैयारी के लिये शहर के 8 नगरों द्वारा आज पथ संचलन का पूर्व अभ्यास घोष की धून के साथ नई पूर्ण गणवेश में हुआ।
11 अक्टूबर को विजयदशमी उत्सव के दिन प्रातः 8ः30 बजे शस्त्र पुजन व विजयदशमी उत्सव मनाया जायेगा। उसके उपरांत घोष की धून के साथ पथ संचलन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मुख्य मार्गो से इस वर्ष नई गणवेश जो अब पेंट हो गई है।
प्रथम पथ संचलन का मार्ग (10वीं कक्षा से बड़े छात्र, व्यवसायी व कर्मचारीगण) जिसका मार्ग सुभाष उद्यान (प्रारम्भ), गंज गुरूद्वारा, दिल्ली गेट, धन मण्डी चौक, दरगाह बाजार, घसेटी बाजार प्रवेश, झूलेलाल मंदिर (हेमू कालानी चौक), प्लाजा सिनेमा, अपना बाजार, क्लॉक टावर थाना, मदार गेट चौराहा, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, नया बाजार चौपड़, गणेश मंदिर, आगरा गेट, सोनी जी नसियां, सुभाष उद्यान पर समाप्त होगा।
दूसरा बाल पथ संचलन का मार्ग (कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्र) शहीद स्मारक, बजरंगगढ़ से प्रारम्भ, सुंदर विलास (प्रवेश) राजकीय मॉडल बालिका विद्यालय, विद्युत निगम हाथीभाटा, गुरूनानक गली नुक्कड़ हाथीभाटा, बैंक ऑफ बड़ौदा पृथ्वीराज मार्ग, नगर निगम, कोतवाली द्वार, आगरा गेट चौराहा, सोनी जी की नसियाँ, सुभाष उद्यान पर समाप्त होगा।

निरंजन शर्मा
विभाग प्रचार प्रमुख
मो ़9828171560

error: Content is protected !!