भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की साधारण सभा राजहंस वाटिका समारोह स्थल पर आयोजित की गयी। दिनांंक 24-25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन “ब्रह्मनाद”के दायित्व एंव वित व्यवस्था के बारे मे सदस्यों को श्री भारतभूषण बसंल जी ने सदन मे बताया।
इस अवसर पर परिषद सरक्षंक डा राधेशाम जी अग्रवाल ने चीन में निर्मीत प्रोडक्टस का बहिष्कार क्यों किया जाना चाहिये एंव स्वदेशी उत्पादों का क्या महत्व है पर विचार रखे । आज सभी सदस्य़ों को श्री सोमरत्न जी आर्य ने सकंल्प दिलाया कि “चीन में निर्मित सामान न तो बेचेंगे और न ही खरीदेंगे”।
प्रचार मंत्री अनुपम गोयल ने बताया की सभा के मुख्य वक्ता श्री सुनील वेदिक वैद्य एंव नैचूरोपैथ ने महाकाल का रूप ले चुके कैंंसर बिमारी से बचने के उपाय एंव उपचार के विषय पर जानकारी दी कि कैसे हम अपने खानपान एंव रहन सहन मे सकारात्मक परिवर्तन लाकर स्थिती मे बदलाव ला सकते हैं।
भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा अध्यक्ष डा सुरेश गाबा ने परिषद की अजमेर मे आज की सख्यां एवं “ब्रहमनाद”अधिवेशन समपन्न होने के उपरान्त सख्यां वृद्धि ,विकास एंव जनोपयोगी प्रकल्प आरम्भ करने का चित्रण किया। कार्यक्रम का सचांलन डा अनिल गोखरू ने किया।
अनुपम गोयल
प्रचार मंत्री भारत विकास परिषद
राष्ट्रीय अधिवेशन 2016
9214429399
