पुलिस थाना मसुदा में हाजा पर पिछले 24 घण्टो में दिनांक 17.10.16 को मुल्जिम श्री चन्द्रसिंह पुत्र राजूजी जाति मेहरात उम्र 58 साल निवासी बडलिया धौलादांता पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा अपने अपने कब्जे में बिना लाईसेन्स व परमीट के 57 पव्वे अवैध शराब रखने जरिये फर्द गिरफतार किया जाकर प्रकरण सं 236/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज कर अनुसंधान जारी है
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 17.10.16 को सरकारी स्कूल के पास सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर पर श्री युनुस अली उ0नि0 द्वारा मय जाप्ता दबीष देकर मुल्जिमा श्रीमति रहिमा पत्नी श्री सम्पत सांसी जाति सांसी उम्र 37 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 58 पव्वे देषी सादा मदिरा जप्त की जाकर मुल्जिमा को गिरफतार किया जाकर मु0न0 249/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही थाना,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,,कूल ,510 की कार्यवाही में थाना , 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,मदनगंज 1,कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, ,कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,मसुदा 1,रामगंज 1,कुल 02
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, ,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल