चोरी का आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना भिनाय में मु0न0 301/16 धारा 457,380 भा0द0स0 मे वाछिंत चल रहे मुल्जिमान की थाना बनेडा जिला भीलवाडा से सूचना मिली की आपके ईलाका थाना मे चोरी के मुल्जिमान को पकडा है जिस पर थाना बनेडा पहुचंकर मुल्जिमान ओमप्रकाश उर्फ पप्पू व राधेश्याम से तफतीश की गई जिनके पूछताछ नोट व फर्द गिरफतारी तथा एफ0आई0आर की प्रतियां प्राप्त की गई। हर दोनो मुल्जिमान को शाहापुरा व भीलवाडा कारागृह से न्यायालय श्रीमान के आदेशानुसार प्राप्त कर पूछताछ की गई हर दोनो को प्रकरण मे गिरफ्तार कर दिनंाक 20.10.16 को पेश न्यायालय किया गया।
चेन स्नेचरो से एक सोने की 10.240 ग्राम चैन बरामद की

पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे परिवादी अनिल कुमार पाटनी पुत्र श्री सोभागमल पाटनी जाति जैन उम्र 59 साल निवासी म.न. डी-39 अग्रसेन नगर मदनगंज किशनगढ़ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं अनिल कुमार पाटनी पुत्र सोभाग मल पाटनी जाति जैन निवासी मदनगंज किशनगढ़ अग्रसेन नगर का रहने वाला हुॅ। मैं व मेरी पत्नि आशा पाटनी यहां दश लक्षण पर्व के अवसर पर हमारे मिलने वाले काशलीवाल जी के घर छतरी योजना में रूके हुए थे तथा कार्यक्रम भी छतरी योजना मंदिर अजमेर में हो रहा था हमेशा की तरह दिनांक 12/9/2016 को शाम रात्रि 9.30 बजे नित्य कार्यक्रम से निवृत होकर हम दोनो पति पत्नि घूम रहे थे छतरी योजना में रोड पर हम पहुॅचे उसी समय मेरी पत्नि को एक व्यक्ति जो मोटरसाईकिल से उतरकर आया एवं दो अन्य मोटरसाईकिल पर थे जो उतरकर आया था उसने किसी का पता पूछा पर मेरी पत्नि ने मना कर दिया एवं कहा कि हम नही जानते है क्योकि कि बाहर के है मैं थोड़ा पीछा था इनमें जो लड़का पता पूछ रहा था उसने मेरी पत्नि के गले में पहनी सोने की चैन को झपट्टा मारकर तोड़ लिया मैं व मेरी पत्नि ने पकड़ा तो हमे जान से मार देने की धमकी देते हुए हमे गिरा दिया एवं उसके साथ आये अन्य दो लड़को के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गये।जो चैन तोडकर ले गया था वह समक्ष आने पर पहचान सकता हुॅ। हमारे चार्तुमास एवं पर्युष्ण पर्व एवं गृह कार्य होने के कारण बाहर निकलते है। इसलिए समय पर रिपोर्ट नही करवा सके। अब रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हुॅ। कृपया कार्यवाही करने का कृष्ट करे आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न.324/16 धारा 392 आइ पी सी में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया दोराने अनुसंधान अभियुक्तगण 1. हेमन्तसिंह भाटी पुत्र श्री नाथुलाल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी ए ब्लॉक पंचशील नगर अजमेर 2. पवन पुत्र श्री प्रभुलाल जाति धोबी उम्र 24 साल निवासी स्टीफन स्कूल के पास पंचशील नगर अजमेर 3. करणसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी न्यू कॉलोनी प्राईवेट बस स्टैण्ड़ के पास फूलेरा जिला जयपुर हाल गणेश गुवाड़ी पंचशील नगर अजमेर 4. हेमन्त सिंह सोढा पुत्र मदनसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी थाना क्रि.गंज अजमेर द्वारा प्रकरण हाजा की वारदात स्वीकार करने पर जरिये प्रोडक्शन वारन्ट गिरफतार किया आज दिनांक 20.10.16 को दोराने पुछताछ अभियुक्तगण के कब्जे से एक सोने की 10.240 ग्राम चैन बरामद की गयी ।

पोस्को एक्ट मंे एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर में प्रकरण संख्या 272/2016 धारा 363,366,376 भा0द0स0 व 4,5 पोस्को में एक्ट धर्मराज जोषी पुत्र परमान्द जोषी जाति जोषी ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी गांव सुन्दरपुर थाना सिसैया महेन्द्र नगर जिला कंचनपुर महाकाली नेपाल हाल वेकेटेषवर लेआउट अपोजिट अर्मुता बैकरी माथलिय मुन्यकोल्ला बैगलौर नार्थ बैगलौर कर्नाटका को गिरफ्तार किया गया।

लम्बित मांगों को लेकर नर्सेज का क्रमिक धरना प्रदर्शन
पुलिस थाना कोतवाली में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश व्यापी आह्वान पर लम्बित मांगो को लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की नर्सेज ने जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में दिनांक 19.10.16 से प्रातः 10.00 बजे से 05.00 बजे तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरम्भ।
1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफतार

पुलिस थाना दरगाह में पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह जीवन सिह के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की कडी मे थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह मय सुरजकरण हैड कानि, सतपालसिह हैड व सुमेर सिह, विजेश कुमार, महेन्द्रसिह की टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ मुल्जिम षेख महफूज उर्फ मोन्टू पुत्र षेख सिद्वीक जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी नदीमउल्ला का मकान जालियान कब्रिस्तान अन्दरकोट अजमेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया जाकर प्रकरण संख्या 228/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया ।

अवैध २ाराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में सहायक उप निरीक्षक विजय सिहं मय हैड कानि0 हनुमान, राजेन्द्र कुमार मय जीप सरकारी मय चालक रामभुज मय अनुसंधान बॉक्स मय लैपटॉप के वास्ते गस्त एवं जरायम कन्ट्रोल हेतू थाने से रवाना होकर नेशनल हाईवे 79 पर दिलवाड़ा पुलिया, रामसर चोराया, देराटू चौराया, कोटा चौराया होता हुआ, कुम्हारिया चौराया सरहद झडवासा पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर खास के मन सहायक उप निरीक्षक विजय सिहं को इत्तला मिली कि एक ट्रक न० त्श्र.19.ळ।.4701 में अवैध अग्रंेजी शराब भरी हुई है जो श्रीनगर की तरफ से अभी अभी निकला है जो भीलवाडा की तरफ जायेगा, जिसमे एक चालक व एक खलासी बैठा है जिसको तुरन्त रोक कर चैक किया जाये तो भारी मात्रा मे अवैध अग्रेंजी शराब मिल सकती है। इस पर कुम्हारिया चौराया से रवाना होकर झडवासा पुलिस चौकी के सामने पहुँचा, जहां पर सुभाष व महेन्द्र को तलब कर मन सहायक उप निरीक्षक विजय सिहं ने हमराही जाप्ता को ईत्तला मुखबिर खास से अवगत कराया जाकर हैड हनुमान को स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु भेजा जिसने कुछ समय पश्चात आकर बताया कोई भी स्वतन्त्र गवाह नही मिला है क्योकि अभी सायकालीन का समय हो चुका है और आस-पास कोई आवास-निवास है नही और राहगीर कोई गवाह बनने को कोई तैयार नही है, जिस पर हैड कानि0 हनुमान व सुभाष को स्वतन्त्र गवाह मामूर किया जाकर चौकी झड़वासा के सामने भीलवाडा की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी आरम्भ की गई कि समय करीब 07.30 पी.एम. पर नसीराबाद की तरफ से एक ट्रक न० त्श्र.19.ळ।.4701 आती दिखाई दिया, जिसको मन सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता ने हाथ का ईशारा कर रुकवाने की कोशिस की लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को वापिस कट से नसीराबाद की तरफ घुमाने लगा तभी हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर ट्रक को मय चालक के ज्यौ का त्यौ रोका जाकर रोड से साईड मे लिवाया जाकर चालक व खलाशी को ट्रक से नीचे उतार कर चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम मोहन लाल पुत्र धुकलराम जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी मुडाउ थाना करडा जिला जालौर व खलासी ने अपना नाम सुरेश पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई उम्र 20 साल निवासी डावल थाना चितलवाना जिला जालौर का होना बताया, जिनको मुखबिर की ईतला से मौखिक अवगत कराया जाकर धारा 47 आबकारी अधिनियम के तहत पृथक से फर्द तैयार कर लिखित मे अवगत कराया जाकर ट्रक में भरे सामान के बारे मे पूछा तो ट्रक मे गंेहू होना बताया तथा कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया, जिस पर शंका होने पर ट्रक को चौकी सामने स्थित खाली जगह मे लेकर ट्रक पर लगे तिरपाल को हटवाकर ट्रक को चैक किया तो ट्रक मे उपर गेहुओ के कट्टो के नीचे अग्रेजी शराब व बीयर के काटूर्न भरे नजर आये । जिस पर रूबरू गवाहान के ट्रक को चैक किया तो कटटो के नीचे अंग्रेजी शराब की बोतले व शराब के पव्वे व बीयर के केन के भारी मात्रा मे काटूर्न मिले।जिस पर ट्रक मे भरे काटूर्न व गैहु के कट्टो को बहार निकाल कर गिना गया तो हैवर्डस 5000 बीयर के 208 काटूर्न जिनमे प्रत्येक कार्टून मे 24-24 लोहे केन 500 एम.एल बीयर से भरे हुऐ है जिन पर सैल फोर हरियाणा लिखा है व अग्रेजी शराब रोक एन स्ट्रोम के 150 काटूर्न जिनमे प्रत्येक मे 12 -12 कॉच की बोतल 750 एम.एल शराब से भरी हुई, जिसमे कुल 588 कार्टून भरे हुऐ मिल ट्रक त्श्र.19.ळ।.4701 मय कागजात मय गिरफ्तार मुल्जिामन मय जाप्ता मय वाहन सरकारी के रवाना होकर थाना आया आदि पर मुकदमा नम्बर 357/2016 धारा 19/54 में किया गया।

सट्टा पर्ची काटते एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में नरेन्द्र सिंह उ.नि. द्वारा पंचौली चौराहा पर सट्टा पर्ची काटते हुए आरोपी सेठू रेगर पुत्र श्री लक्ष्मण जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी तिलोरा पुलिस थाना पुष्कर अजमेर को गिरफ्तार कर मु.न. 257/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज करवाया।

पुलिस थाना गंज में शांति भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में 1 लालाराम पुत्र श्री हीरा जाति जाट उम्र 43 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड , 2 सत्तार पुत्र श्री भूरे खां जाति मुसलमान उम्र 60 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड ,3 दुर्गालाल पुत्र श्री सुवा जाति दरोगा उम्र 55 साल निवासी चकवा थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया ।

अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 60 की कार्यवाही में थाना,अलवर गेट 2,भिनाय 4,कूल 6 व अन्य एमवी में थाना,बादंसिदंरी 3,मदनगंज 1,कुल 04
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,सरवाड 3 ,भिनाय 1,कुल 04
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना दरगाह 1,कुल 01
19/54 आबकारी एक्ट में थाना नसीराबाद सदर 1, कुल 01
13 आरपीजीओ मंे थाना गंज 1,कुल 01
पोस्को एक्ट में थाना विजयनगर 1, कुल 01

स्थाई वारन्टी में थाना कुल
काली फिल्म वाहनों के चालान थाना कुल

error: Content is protected !!