राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कार्यषाला

untitledराजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर में रसायनषास्त्र, एम.बी.ए. एवं ईलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा छात्राओं हेतु एक दिन की कार्यषाला ‘‘फाईट एगेंस्ट रैगिंग’’ का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर 2016 को किया गया जो कि ज्म्फप्च्.प्प् प्रोजेक्ट के अर्न्तगत किया गया। इस कार्यषाला के मुख्य संरक्षक डा. अजय सिंह जेठू व मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीष श्री दीपक माहेष्वरी ने दिप प्रज्जवलित कर के कार्यषाला का षुभांरम्भ किया।
श्री दीपक माहेष्वरी ने रैगिंग से जुडे कानूनी प्रावधानों, कारण, उपचार या बचाव, रैगिंग के विरूद्ध मानव अधिकार के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। सर्वोच्चय न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमति मीरा कोरा पटेल ने रैगिंग से जुडे कुछ कैस के उदाहरण प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को इससे जुडे विभिन्न पहलुओं को समझाया। पैनल डिस्कषन में में प्रतिभागियों व विषय विषेषज्ञों ने आपसी वार्ता कर रैगिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व अपनी जिज्ञासाओं को षान्त किया।
अन्त में व कार्यषाला की समन्वयक डा. सीमा माहेष्वरी, श्रीमति नीतू राठौड़ और श्री रविन्द्र सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया व श्री रविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यषाला से प्रतिभागियों, छात्राओं में रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ी हैं।

error: Content is protected !!