युवा कांग्रेस का प्रदर्शन सोमवार को

youth congressअजमेर 23अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक श्री अशोक चांदना के निर्देशानुसार “किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में” कार्यक्रम के तहत अजमेर लोकसभा युवा कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों के हित में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के महासचिव अहमद हुसैन व सुरेश्वर शैली ने बताया कि राजस्थान एवं केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में अजमेर जिले के युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्त्ता डाक बंगले से एकत्रित होकर जिला क्लक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होने बताया कि प्रदर्शन में अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर केकड़ी, मसूदा, किशनगढ़, विजयनगर के सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं कांग्रेस के अग्रिम संगठन एन एस यू आई, सेवादल, अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता भाग लेंगे।

error: Content is protected !!