महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अमृता हाट बाजार एक सुनहरा अवसर

sushil-kanwarसंभाग स्तरीय अमृता हाट 2016-17 जो, कि दिनांक 22.10.2016 से 27.10.2016 तक अरबन हाट, वैषाली नगर, अजमेर में आयोजित किया जा रहा है, के अमृता हाट में अब तक दो दिवस में 96 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने द्वारा निर्मित उत्पाद/सामग्रियों की कुल 8,61,000 रूपये की बिक्री की गयी है। आज दिनांक 25.10.2016 को जिला बैंक अग्रणी अधिकारी, बैंक ऑफ बडौदा, अजमेर, नगर निगम अजमेर की एल.यू.एल.एम. यूनिट एवं जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर द्वारा महिलाओं के आर्थिक सषक्तिकरण एवं स्वरोजगार उन्मुख योजनाओ के सम्बन्ध में कार्यषाला का आयोजन प्रातः 11ः00 से 1ः00 बजे अजमेर में किया गया।

लक्की ड्रॉ के विजेता:- दिनांक 22.10.2016 से 27.10.2016 तक अमृता हाट में न्यूनतम 1000/- रूपये की खरीद पर एक निःषुल्क ईनाम का कूपन दिया जा रहा है। जिसका ड्रॉ प्रतिदिन सायं 07ः30 बजे माननीय अतिथिगणों द्वारा निकाला जायेगा।
दिनांक 25.10.2016 को 1000/- की खरीददारी पर दिये गये कूपन का ड्रॉ आज दिनांक माननीय अतिथिगणों द्वारा निकाला गया:-
प्रथम पुरस्कार चांदी का सिक्का (10 ग्राम) कूपन संख्या 306 श्री षिवरतन सारस्वत
द्वितीय पुरस्कार रेमंड का सूट, कूपन संख्या 386 श्रीमती उषा टहलयानी
तृतीय पुरस्कार कपल हेतु रात्रि भोजन, कूपन संख्या 256 श्री राजीव गोयल
उक्त प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार, श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, माननीया विधायक महोदया, विधानसभा क्षेत्र मसूदा जिला अजमेर,, द्वितीय पुरस्कार, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक, सरेराह ग्रुप द्वारा निकाला गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, माननीया विधायक महोदया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अमृता हाटों का आयोजन किया जाना महिलाओं के प्रति संवेदनषीलता का परिचायक है। साथ ही अमृता हाट के आयोजनों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अवसर एवं मंच मिलता है। माननीय मंत्री महोदया, महिला एवं बाल विकास विभाग के इस अभिनव प्रयास की हम सभ सहृदय से प्रषंसा करते हैं, साथ ही महिलाओं को भी चाहिये कि वे ऐसे आयोजनों में सहभागी होकर समाज में एक प्रतिभा स्थापित करें।

दिनांक 26.10.2016 को आयोजित कार्यषालाएं – आर.एस.एल.डी.सी, आर.के.सी.एल. व आर-सेटी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रातः 11ः00 से दोपहर 01ः00 तक बताया जायेगा।

(जितेन्द्र शर्मा)
कार्यक्रम अधिकारी
महिला अधिकारिता विभाग
(जि.म.वि.अ.) अजमेर

error: Content is protected !!