निगमकर्मियों को बोनस/एक्सग्रेसिया स्वीकृत

avvnl thumbअजमेर, 26 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मचारियों को वर्ष 2015-16 के लिए बोनस/एक्सग्रेसिया स्वीकृत किया गया है।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (एटीबी) श्री बी. एल. शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत 4800/- पे ग्रेड तक के प्रत्येक कर्मचारी को वर्ष 2015-16 के लिए अधिकतम 6774/- रूपए (छः हजार सात सौ चैहतर) बोनस/एक्सग्रेसिया के रूप में देय होगें।
—000—
निगम द्वारा 88 हजार 337 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 26 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक 88 हजार 337 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 76 हजार 684 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 11 हजार 653 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में भीलवाड़ा में 11 हजार 706 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 11 हजार 627, सीकर में 10 हजार 518, प्रतापगढ़ में 8 हजार 768, झुंझुनूं में 8 हजार 461, उदयपुर में 8 हजार 375, अजमेर जिला वृत में 6 हजार 758, चितौड़गढ़ में 5 हजार 857, डूंगरपुर में 5 हजार 772, राजसमन्द में 3 हजार 558, बांसवाड़ा में 3 हजार 467 तथा अजमेर शहर वृत में 3 हजार 470 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 9 हजार 567 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 870 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 419, नागौर में एक हजार 83, भीलवाड़ा में एक हजार 28, उदयपुर में 930, अजमेर जिला सर्किल में 863, अजमेर शहर वृत में 708, राजसमन्द में 472, चितौड़गढ़ में 458, बांसवाड़ा में 326, डूंगरपुर में 275 तथा प्रतापगढ़ में 135 कनेक्शन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!