इस्तकबाल के लिये उमडा जन सलाब *
अजमेर /28 अक्टूबर । ईरान, ईराक कि मुकद्दस इस्लामिक जियारत कर लौटा जायरीनो का काफला | ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि जायरिनो का यह काफला 22 दिनो की मुकद्दस यात्रा के बाद 27 अक्टूबर को वापस लौटा है। गुरूवार शाम को दौराई बस स्टैण्ड पर जियारत कर आने वाले सभी जायरिनों का स्थानीय ग्रामीणों ने इस्तकबाल किया। इस्तकबाल के इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण माहौल की मिसाल देते हुए जायरीनों का इस्तकबाल किया। शिया फाउंडेशन के प्रवक्ता सैय्यद काजिम अली जैदी ने बताया कि फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मपन हुऐ इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम में ग्राम के सभी बुजुर्ग बच्चों, महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि व गणमान्ये व्यक्ति मौजूद थे।