‘‘एक दीया शहीदों के नाम और एक सीमा पर खड़े सैनिकों के लिये’’

apna ajmerअजमेर 28 अक्टूबर। अपना अजमेर संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर शनिवार 29 अक्टूबर को सांय 7 बजे से शहीद स्मारक, बजरंगढ़ चौराहा अजमेर पर एक देशभक्ति कार्यक्रम ‘‘एक दीया शहीदों के नाम और एक सीमा पर खड़े सैनिकों के लिये’’ आयोजित किया जायेगा। जिसमें शहर के प्रमुख कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी व शहीदों व सीमाओं पर तैनात प्रहरियों के मनोबल एवं साहस को बढ़ाने के लिये दीये जलाये जायेगें।
इस आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य कि सैनिकों की छुट्टियां रदद हुई है वह अपने घर नहीं जा पा रहे है उनके नाम का दीया हम यहां रहकर जलायें तथा जो सैनिक हमारी रक्षा के लिये सीमा पर शहीद हुए है उनके नाम का भी दीया जलाना व स्मरण करना भी हमारा कर्तव्य है। देश के प्रधानमंत्री ने भी सैनिकों के सम्मान व मनोबल को ऊँचा करने के लिये देशवासियों से आव्हान किया हैं। यदि सैनिक हमारी रक्षा के लिये सीमा पर डटे हुए है तभी हम उनके कारण हम यहां दीपावली मना पा रहे है।

कंवल प्रकाश
सूत्रधार
मो. 9829070059

error: Content is protected !!