ग्राम पंचायत किशनपुरा व काबरा में शिविर 4 नवम्बर को

beawar-samacharब्यावर, 3 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत पर आयोजित किये जा रहे हैं, इन शिविरों में एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभाग आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं। इसी क्रम में जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा व काबरा में 4 नवम्बर 2016 को शिविर आयोजित किये जाएंगे।
शिविर में ये सेवाएं मिलेंगी
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत आमजन को बिजली, पानी, सड़क समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभागों के माध्यम से दी जा रही है। जिसके तहत भामाशाह कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन, राजस्व प्रकरण, जॉबकार्ड, पालनहार योजना, श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य जांच, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा, सोईल हैल्थ कार्ड, पौधारोपण, पशु बीमा, विद्युत कनेक्शन एवं साफ-सफाई आदि सेवाएं देते हुए इनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है। –00–
शहर में रोगों से बचाव हेतु फोगिंग कार्य जारी
ब्यावर, 3 नवम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
नगर परिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 4 से 7 नवम्बर 2016 तक गहलोत कॉलोनी बाहर रेलवे पुल से चांग चितार रोड़, नाथूजी का बाड़िया, अम्बेडकर सर्किल, सेन्दड़ा रोड, महावीर गंज, प्रताप नगर, पुष्कर गंज, सुन्दर नगर, नन्द नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम रोड़ तक सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 15 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रा में फोगिंग की जाएगी।–00–
सतर्कता जागरूकता सप्ताह
ब्यावर, 3 नवम्बर। प्रमुख शासन सचिव, गृह एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार देश में आगामी 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम ’’भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता एवं सत्यनिष्ठा रखा गया है।’’
सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 2016 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराते हुए इसे रोकने व नियन्त्राण करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में कार्यशालाओं, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, आलेख आदि प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम सहित पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर के द्वारा सतर्कता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। –00–

error: Content is protected !!