नए दान पात्र और बोर्ड लगाए जाने का हुआ निर्णय
अजमेर 04 नवंबर। दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब के दान पात्रांे में विगत एक माह के दौरान लगभग 15 लाख रूप्ये जमा हुए है। शुक्रवार को दरगाह कमेटी अध्यक्ष शेख अलीम, उपाध्यक्ष जावेद पारेख, सदरस्य खान मोहम्मद सईद, चैधरी वहाज अख्तर और पीर वदूद अशरफ की मौजूदगी में नाज़िम ले. क. मन्सूर द्वारा अपने कर्मचारीयो के साथ यह दान पात्र खोले गए। इसमे कुछ विदेशी मुद्रा और ज्वेलरी भी प्राप्त हुई है। पारदर्शीता रखने के लिए गिनती के समय सीसीटीवी कैमरे और मैनूअल रिर्काडिंग भी कराई गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो मे जाएरीन द्वारा कमेटी के लिए विश्वास बढ़ा है जिसकी मिसाल दान पात्रों में आए दान की रकम में इजाफा है। इसके साथ ही गिनती को ओर विश्वसनीय बनाने के लिए दरगाह कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दान पात्रो की गिनती के समय कमेटी के दो सदस्य शामिल होगे।
दरगाह कमेटी बढ़ाएगी दान पात्र और लगाएगी नए बोर्ड
दरगाह कमेटी अध्यक्ष शेख अलीम ने दान पात्रो कि गणना के पश्चात् दरगाह शरीफ का दौरा किया और नए दान पात्रो को लगाने का निर्णय लिया। ताकि दरगाह कमेटी की आमदनी में इजाफा किया जा सके। साथ ही शेख अलीम ने दरगाह शरीफ में नए बोर्ड लगाने का निर्णय लिया ताकि जाएरीन को सही मालूमात हासिल हो सके।