नेशनल मीडिया वर्कशॉप & सेमिनार 2 से 4 दिसंबर 2016

workshopउज्जैन : पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओ
के लिए मीडिया में कैसे प्रवेश एवं कार्य कर पत्रकारिता में अपना भविष्य
बना देश और समाज की सेवा किया जा सकता है के बारे में मार्गदर्शन के लिए
“आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन” द्वारा त्रिदिवसीय नेशनल
मीडिया वर्कशॉप & सेमिनार का आयोजन २ से ४ दिसंबर को उज्जैन में किया जा
रहा है. मीडिया संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनायक ए जैन लुनिया ने
जानकारी देते हुए बताया की बहुत से युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना
भविष्य बनाना चाहते है किन्तु प्रॉपर गाइडेंस के आभाव में वो युवा कई बार
मार्ग भटक जाते है या ठगे जाते है जिसके चलते पत्रकारिता बदनाम होती है
जिस हेतु संगठन द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया में अपना
भविष्य देखने वाले युवाओ को ३ दिवसीय कार्यशाला एवं सेमिनार के द्वारा
छोटी से छोटी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा. २ दिसंबर से
प्रारम्भ होने वाली कार्यशाला में प्रथम दिन मीडिया के बारे में इंट्रो
और क़ानूनी धाराओ के बारे में चर्चा के साथ कैसे प्रवेश किया जा सकता है
के बारे में चर्चाओ के साथ विभिन्न विषयो पर जानकारी उपलब्ध करवाया
जायेगा तो वही दूसरे दिन आउटडोर में प्रेक्टिकल वर्कशॉप किया जायेगा तो
वही तीसरे दिन देश भर के विभिन्न क्षेत्रो से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं
वेब के जानकारों द्वारा सेमिनार में जानकारी प्रदान किया जायेगा. जिससे
की कोई भी युवा पत्रकारिता में अपना भविष्य बनाने के किसी ठग का शिकार ना
बने. श्री लुनिया ने बताया की त्रीयदिवसीय कार्यशाला में देश भर से आने
वाले समस्त साथियों के लिए रुकने एवं भोजन का व्यवस्था किया जायेगा साथ
ही सेमिनार में आने वाले प्रतिभावानों को कार्यशाला एवं सेमिनार का
प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा. जिस हेतु अपना पंजीयन 15 नवम्बर 2016
तक करवाना अनिवार्य रहेगा, बिना पंजीयन किसी को भी प्रवेश नही दिया
जायेगा.

आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन
9424812103 / 8109913008

error: Content is protected !!