सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई

shapathअजमेर, 4 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव (प्रशासन) श्री बी. एस. शेखावत ने शुक्रवार को पंचशील स्थित मुख्यालय भवन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सत्यनिष्ठा से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की शपथ दिलायी।
निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता हेतु प्रतिज्ञा की कि ’’हम भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्रा में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह प्रतिज्ञा भी करते है कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्रा से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे। हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देशवासियों को सिंद्धातों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कत्र्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।‘‘
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. माथुर, अति. मुख्य अभियंता श्री बी. एम. भामू(वाणिज्य), श्री आर. पी. सुखवाल (एमएम), श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन(ईटीबी), श्री बी. एल. शर्मा (एटीआर), अधीक्षण अभियंता श्री जे. एस. मांझू (वाणिज्य), श्री एन. एल. साल्वी (योजना), टी. ए. टू. एम. डी श्री मुकेश बाल्दी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—
एक लाख एक हजार 829 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 4 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक एक लाख एक हजार 829 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक कुल एक लाख 5 हजार 712 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल एक लाख एक हजार 829 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में भीलवाड़ा में 14 हजार 550 बिल है जबकि सीकर में 13 हजार 496, नागौर में 12 हजार 930, उदयपुर सर्किल में 11 हजार 259, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 हजार 348, डूंगरपुर में 7 हजार 755, अजमेर जिला वृत्त 7 हजार 816, झुंझुनूं में 7 हजार 665, राजसमन्द में 4 हजार 734, अजमेर शहर में 4 हजार 709, बांसवाड़ा में 4 हजार 107 तथा चित्तौड़गढ़ में 3 हजार 460 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!