वंचित वर्ग को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा में पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर आयोजित
shankar singh rawat 8ब्यावर, 4 नवम्बर। विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोड़ने व उनका समुचित लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में ग्राम पंचायतवार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री रावत शुक्रवार को ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार शिविरों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत दी जा रही है, साथ ही सर्वागीण विकास के विभिन्न कार्य भी प्रारंभ हो रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, सरपंच योगिता भाटी, सरपंच पार्वती देवी, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
शिविर में मिल रही जन कल्याणकारी सेवाएं
विकास अधिकारी शिवदानसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत काबरा व किशनपुरा में आयोजित जनकल्याण पंचायत शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लेकर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर पंजीयन कराया। इस मौके पर जॉबकार्ड, श्रमिक डायरियो, पीपीओ वितरण एवं राजस्व प्रकरणों के निस्तारण संबंधी कार्य भी हुए।
उन्होंने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत आमजन को बिजली, पानी, सड़क समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर 14 सरकारी विभागों के माध्यम से दी जा रही है। जिसके तहत भामाशाह कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन, राजस्व प्रकरण, जॉबकार्ड, पालनहार योजना, श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य जांच, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रा, सोईल हैल्थ कार्ड, पौधारोपण, पशु बीमा, विद्युत कनेक्शन एवं साफ-सफाई आदि सेवाएं देते हुए इनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है।–00–

error: Content is protected !!