पुष्कर मेले की रंगत परवान चढ़ने लग गई हे

pushkar news(1)तीर्थ नगरी पुष्कर में अब धीरे धीरे पुष्कर मेले की रंगत परवान चढ़ने लग गई हे हालाँकि अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का भव्य शुभारम्भ सुबह मेला ग्राउंड में 8 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन झंडा रोहण के साथ शुरू होगा जो 14 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ सम्पन्न होगा।कार्तिक पञ्चतीर्थ स्नान 11 से14 नवम्बर के बिच होगा।मेला शुरू होने से पूर्व ही उमड़ने लग गया हेआस्था का जनसैलाब मेले से पूर्व ही काफी संख्या में श्रदालु उमड़ने से मेला जेसा माहोल हो रखा हे तो वही भारी भीड़ के चलते प्रशासन और पालिका ने भी अपनी तरफ से माकूल व्यवस्था कर रखी हे ।मेला क्षेत्र भी पशु आने और अस्थाई दुकाने लगने से चहल पहल शुरू हो गई हे ।कस्बे में भारी भीड़ के चलते चार पहिये वाहनों को मेला ग्राउंड पर ही पार्किंग किया जा रहा हे।तथा पालिका ने मेले में साफ सफाई अच्छी हो इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगा दिए तो पुलिस ने भी भारी भीड़ के चलते अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर रखा हे।
?????????

(2)तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राजस्थान न्यायालय के न्यायाधीश महेश चन्द शर्मा ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किये इससे पूर्व न्यायाधीश का पुष्कर पहुचने पर गौतम आश्रम में भव्य स्वागत किया तो पुलिस ने गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया उनके साथ सीजीएम धुगल राम कस्वा पुष्कर न्यायालय के न्यायाधीश अजित कुड़ी और सी आई दुलीचन्द भी थे।
?????????

(3)तीर्थ गुरु पुष्कर राज में अन्नकूट महोत्सव की धूम जगह जगह हो रहा हे अन्नकूट महोत्सव कल छींक माता घाट पर स्थित माँ भगवती कात्यानी माता के भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा तो वही दिनाक 9/11/2016को बंशी घाट पर किया जायेगा इस अवसर पर पुष्कर राज की महा आरती की महाआरती का भी आयोजन किया जायेगा।

?????????
(4)अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला इस बार आकर्षक और शानदार भरे इसके लिए पुष्कर नगर पालिका के युवा अध्यक्ष कमल पाठक ने कमर कसते हुए मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओ का बार बार ले रहे हे जायजा तो वही व्यवस्थाओ पर रख रखी हे पूरी नजर आज पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने पहले संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत के साथ मेला क्षेत्र का दौरा किया उसके बाद एसडीएम मनमोहन व्यास तहसीलदार प्रदीप चोमाल ईओ गजेन्द्र रलावता फतेहसिंह गौड़ के साथ निरीक्षण करके मेले में मेलार्थियों के लिए समुचित बिजली पानी और साफ सफाई के निर्देश दिए इसके बाद पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी पवन राजगुरु और शिवप्रकाश वैष्णव के साथ मेले का निरीक्षण किया।पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने इस बार मेला और आकर्षक और शानदार भरा जायेगा मेलार्थियों और अस्थाई दुकानदारो को किसी भी प्रकार की परेशानिया नही हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।सभी को अधिक से अधिक सुविधाये देने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।और इस बार मेले में साफ सफाई बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
?????????

(5)संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक से मेले में लगाने वाले अस्थाई दुकानदारो ने मुलाकत कर उनकी दुकाने नही हटाने की मांग की जिस पर संसदीय सचिव ने कहा की किसी की भी दुकाने नही हटाई जायेगी और नही उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान किया जायेगा उन्होंने कहा की दुकाने अपनी सड़क से दूर लगाये और अतिक्रमण नही फैलाये इस बात का बस ध्यान रखे।
?????????

(6)संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत ने आज पुष्कर मेले की तैयारियों को लेकर बैठक ली और मेला इस बार अच्छा और आकर्षक भरे इसके लिए व्यवस्थाओं में कोई कमी नही आये और श्रदालुओ और अस्थाई दुकानदारो की सुविधाओ का पूरा ध्यान रखने काआदेश दिया उन्होंने कहा की मेले में किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओ में कमी नही आने दी जाये और मेले में कार्य भी ऐसा करे जिसके चलते किसी को भी कोई परेशानियो का सामना नही करना पड़े।
?????????

(7)पुष्कर मेले के उदघाटन और समापन समारोह में देगी पुष्कर की स्कुलो की 230 छात्राएं शानदार रंगारंग कार्यक्रम
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में इस बार पुष्कर की सरकारी गैर सरकारी स्कुलो की 230 छात्राएं उद्घाटन और समापन समारोह में शानदार रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया देगी जिसकी गत चार पांच दिनों से सभी छात्राएं मेला ग्राउंड में प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे 11.30 बजे तक रिहर्सल कर रही हे रिहर्सल करने वाली सभी छात्राओ के लिए नाश्ता पानी की समुचित व्यवस्था भी की जा रही हे।
पुष्कर मेले के उदघाटन के दिन गोपाष्टमी के पावन अवसर पर शाम को सरोवर के सभी बावन घाटो पर सेकड़ो स्कूली बच्चे दीपदान करेंगे तथा इस दिन सरोवर की भव्य महाआरती भी होगी सभी स्कुलो को गत वर्ष घाट आवंटन कर रखे थे उन्ही घाटो पर भी इस वर्ष दीपदान करेंगे दीपदान की सभी सामग्री नगरपालिका द्वारा दी जायेगी।
??????????

(8)तीर्थ नगरी पुष्कर में इस वर्ष एकादशी के दिन सुबह 9 बजे गुरुद्वारे से भव्य आध्यात्मिक यात्रा निकाली जायेगी।पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने बताया की प्रतिवर्ष निकलने वाली आध्यात्मिक यात्रा का कार्तिक एकादशी पर भारी भीड़ के चलते श्रदालुओ को किसी भी प्रकार की परेशानिया न हो और मेले में अव्यवस्था नही फेले इस के चलते इस बार आध्यत्मिक यात्रा गुरुद्वारे से बड़ी पुलिया परिक्रमा मार्ग से महाप्रभु जी की बैठक तरणि घाट ब्रह्म घाट ब्रह्म चोक ब्रह्मा मन्दिर रोड कबीर मार्ग होते कपालेश्वर तिराये होते हुए मेला ग्राउंड पर सम्पन होगी आध्यात्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी सरकारी गैरसरकारी स्कुलो के संस्था प्रधानो की सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक रखी गई हे।
??????????

(9)तीर्थ नगरी पुष्कर में शिवम् होटल के पास मोटरसाइकल स्लिप होने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अजमेर रेफर कर दिया गया ।युवक माली मोहल्ला पुष्कर निवासी भँवर जी राजपूत का भाई बताया जा रहा हे।
?????????
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!