हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण

beawar-samacharब्यावर, 8 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
वृद्धजनों संग स्नेह मिलन समारोह मनाया
ब्यावर, 8 नवम्बर। उत्सव मंच ब्यावर द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्या के तहत वृद्धाश्रम ब्रह्मधाम में वृद्धजनों के साथ दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया, इस मौके पर कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
सचिव उत्सव मंच राजेन्द्र बाड़मेरा ने बताया कि ब्रह्मधाम परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मंच के सदस्यों ने आत्मीय भाव से भाग लिया। इस मौके पर वृद्धजनों के साथ भजन, नृत्य एवं विविध मनोरंजक खेलां का आयोजन किया गया। समारोह को सफल बनाने में सुख सम्पत मेहता, भाविका वासनानी, निखिल जैन, कमल मण्डौरा, ज्ञानचन्द नाहर, राजेश रांका, अनुपम रूणीवाल, ललित मण्डौरा, मोहनदास वासनानी, श्यामा जैन, इन्दिरा सोनी, रश्मि जैन, अमृता डेढिया, रूचि मेहता, शशी मण्डौरा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। –00–
ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट-2016 (ग्राम) का
वैब कास्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण
जयपुर / ब्यावर, 8 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 नवम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट-2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कास्टिंग एवं टीवी, टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
कृषि निदेशक श्री अम्बरीश कुमार के अनुसार कार्यक्रम के प्रसारण को अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रा के जनप्रतिनिधि कृषक एवं इन विषयों के वैज्ञानिक एवं छात्रा देख सकें, इसके लिए देश-विदेश के कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकां का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियां भी आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण वैब कास्टिंग, ईटीवी, दूरदर्शन राजस्थान के माध्यम से किया जाएगा। समस्त कृषि, पशुपालन, आयुर्वेद विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में बड़ी प्रोजेक्टर एवं बड़ी टीवी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाई गई वीडियो वॉल के सामने यथासम्भव पण्डाल व कुर्सी लगाकर दिखाया जाने, कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषक सेवा केन्द्रों पर भी दिखाये जाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ब्लॉक स्तरीय व पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर भी ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट कार्यक्रम को दिखाये जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण को डिश टाटा स्काई अथवा केबल नेटवर्क इत्यादि से जोड़कर बड़ी से बड़ी टीवी स्क्रीन पर्दे पर दिख्,ाने की व्यवस्था तथा इन्टरनेट के माध्यम से हो रही वैब कास्टिंग को भी कम्प्यूटर व बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस संबंध में सभी सम्भागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टरों को 9 नवम्बर को प्रातः 10.30 से एक बजे के सत्रा को अधिक से अधिक लोग देखें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।–00–

error: Content is protected !!