अजमेर, 8 नवम्बर। विधि सेवा सप्ताह के तहत राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती करूणा शर्मा, मीनाक्षी तिवारी एवं हेमलता जी द्वारा विद्यार्थियों को कानून की सामान्य जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। छात्राओं ने अपनी समस्याएं उनके सम्मुख रखी। जिन पर उचित परामर्श दिया गया।
