जागरूकता रैली के माध्यम से जल संरक्षण का दिया संदेश

मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत मालातों की बेर में जागरूकता रैली निकालते ग्रामवासी महिलाएं व पुरूष
मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत मालातों की बेर में जागरूकता रैली निकालते ग्रामवासी महिलाएं व पुरूष
ब्यावर, 9 नवम्बर। मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालातों की बेर, ग्राम नाडा व माथूवाड़ा में ग्रामवासियों द्वारा जल संरक्षण का संदेश देते हुए रैलियां निकाली गई।
सहायक अभियन्ता जल ग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जवाजा पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों के 12 गांवों को चयनित किया गया है, इन सभी गांवों में नोडल विभागों द्वारा जल संरक्षण व जल संग्रहण संबंधी कार्य करवाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में ग्राम पंचायत मालातों की बेर, ग्राम नाडा व माथूवाड़ा में जागरूकता रैलियां निकाल कर ग्रामवासी महिलाओं व पुरूषों ने जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में चयनित गांवों में 21 नवम्बर को युवाओं की रैली, 23 नवम्बर को विद्यालय के छात्रों की रैली एवं 24 नवम्बर को निबन्ध, प्रश्नोत्तरी व चित्राकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
रैली में महिलाओं ने गांव के विकास के लिए जल की बूंद-बूंद का संरक्षण करने संबंधी नारें भी लगाए। इस मौके पर जलग्रहण विकास दल के विकास पंचौली, वन विभाग के प्रकाश, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामसेवक, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
ये ग्राम पंचायतें हुई चयनित
श्री टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जवाजा पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतें आसन, बामनहेड़ा, मालातों की बेर, टॉडगढ़ एवं बराखन का चयन किया गया है, जिसमें इन ग्राम पंचायतों के 12 गांव बाघमाल, बामनहेड़ा, ददालिया, देवलफतहपुरा, गणेशपुरा, गुजरगम्मा, लूणेता, माथूवाड़ा, मेड़िया, नाडा, टॉडगढ़ व मालातां की बेर शामिल है।


विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

विधिक सेवा दिवस के मौके पर छावनी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कानून संबंधी जानकारी देकर  जागरूक करते अतिथिगण
विधिक सेवा दिवस के मौके पर छावनी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कानून संबंधी जानकारी देकर जागरूक करते अतिथिगण
ब्यावर, 9 नवम्बर। तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा विधिक सेवा दिवस के मौके पर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला व सैशन न्यायाधीश श्रीमती इन्दू पारीक ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाल विवाह स्वस्थ समाज के निर्माण में बाधक है अतः बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने, पर्यावरण प्रदूषण रोकने, खुले में शौच नहीं जाने एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, लोक अदालतों आदि के बारे में जानकारी भी दी। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गणपतलाल विश्नोई ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की जानकारी देते हुए यातायात नियमों की पालना की बात कही। न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 राहुल चौधरी ने बाल श्रम रोकने एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग स्नेहलता जाखड़, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 नम्रता पारीक ने छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया।
इस मौके पर शिक्षकगण, छात्राएं, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।–00–
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का रेडियो व टेलीविजन पर सीधा प्रसारण
जयपुर / ब्यावर, 9 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 नवम्बर तक जेईसीसी, सीतापुरा में तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के आयोजन में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन तथा इससे संबंधित विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, महत्वपूर्ण संगोष्ठियों, विचार-विमर्श एवं चर्चाओं को वेबकास्टिंग व रेडियो तथा टेलीविजन पर डीडी राजस्थान एवं ई-टीवी के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव एवं आयुक्त श्री आनन्द कुमार ने सभी जिला कलक्टरों एवं जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति कार्यालयों में यथासम्भव रेडियो एवं टीवी सेट आदि की व्यवस्था कर क्षेत्रा के अधिकतम निवासियों को इनका प्रसारण दिखाने एवं सुनवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव के अनुसार कृषि विभाग की वेबसाईट ूूण्ंहतपबनसजनतमण्तंरेंजींदण्हवअण्पदए ूूणतपेपण्तंरेंजींदण्हवअण्पद एवं ूूण्हतंउतंरेंजींदण्पद पर लिंक उपलब्ध रहेगा। समस्त ई-मित्रा केन्द्रों पर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपलब्ध करवाए जाने की सुविधा उपलब्ध है। संबंधित ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति इसका पूरा लाभ उठाएं एवं आम कृषकों तथा ग्रामीण जनता तक ‘‘ ग्राम ’’ से संबंधित खबरें पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित
ब्यावर, 9 नवम्बर। जिले में उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत दुर्गावास व कोटड़ा में 12 नवम्बर 2016 को आयोजित होने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले के कार्यक्रम के कारण स्थगित किया गया है, उक्त जानकारी विकास अधिकारी शिवदानसिंह ने दी।–00–

error: Content is protected !!