खनिज विभाग की आखों में धुल झोककर भुमाफीया कर रहे हैं अवैध खनन

img-20161109-wa0179आजाद नेब
भीलवाड़ा 9 नवम्बर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर तहसील क्षेत्र के बिलेठा ग्राम मे दो लिज धारक है लेकिन दोनो लिज धारकों ने लिज की जगह मे खनन नही करके दुसरी जगह पर अवैध खनन कर तकरीबन 300फीट लम्बे 80फीट गहरे गड्ढे कर करोडो का चाईना कले मिनरल्स निकाल कर खनिज विभाग को करोडो का चुना लगाकर किया जारहा है अवैध खनन भू माफियाओ द्वारा

जहा पर अवैध खनन चल रहा है जिसको मौके पर जा कर जाच परताल कर ग्रामीणों से बात करने पर बताया की भू माफियाओ ने लिज की जगह को छोडकर अन्य सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर रखा है तकरीबन सात से आठ जगहो पर बडे बडे गड्ढे खोद कर कही मेट्रिक टन चाईना कले निकालकर राज्यसरकार को करोडोटट का चुना लगा चुके हैं लेकिन अभी तक खनन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अवैध खनन के मामले को लेकर जहाजपुर उपखंड अधिकारी करतार सिंह ने अवैध खनन के मामले की अभिज्ञात जाहिर की ओर कहा कि अवैध खनन के मामले की जांच कर भू माफियाओ के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। बिलेठा ग्राम के पटवारी धर्मेन्द्र मीणा ने भी अनभिज्ञता जाहिर की जबकि पटवार भवन के कुछ दूरी पर ही अवैध खनन हो रहा है।

error: Content is protected !!