अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित

beawar-samacharब्यावर, 15 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई, इस संबंध में 2 दिसम्बर 2016 तक सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष सामरिया के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत अस्थाई मतदाता सूची की प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर कार्यालय, जिला परिषद अजमेर एवं पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। साथ ही व्यापारी, दलाल की मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
श्री सामरिया ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हों तो 15 नवम्बर 2016 से 2 दिसम्बर 2016 तक कार्यालय समय में दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा अथवा आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक यदि कोई हो तो प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। इस प्रकार प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन के कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए जिससे वे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो सकें। –00–
ग्राम पंचायत सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 15 नवम्बर। जवाजा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच व ग्रामसेवक के विभिन्न कार्यां में सहयोग हेतु एक वर्ष के लिए पूर्णतः अस्थाई आधार पर प्रति ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायत सहायक रखे जाने हैं, जिसके आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार जवाजा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायत सहायक 6 हजार रूपये के मानदेय पर एक वर्ष के लिए पूर्णतः अस्थाई आधार पर रखे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 21 नवम्बर 2016 को ग्राम सभा का नोटिस व 28 नवम्बर 2016 को ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सहायक के चयन की कार्यवाही की जाएगी, जिसके तहत आवेदक राजस्थान माध्यमिक विभाग अजमेर से सीनियर सैकण्ड्री या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए एवं आवेदक का जिस ग्राम पंचायत में चयन किया जाना है वह संबंधित पंचायत समिति का स्थाई निवासी होना आवश्यक होगा। –00–
बाल दिवस पर पं.नेहरू का किया स्मरण
ब्यावर, 15 नवम्बर। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्रा पं. जवाहर लाल नेहरू का स्वतंत्राता आन्दोलन में योगदान एवं उनके सम्पूर्ण जीवनवृत का स्मरण किया गया।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा वक्ता दिलीप सिंह, रक्षित भट्ट ने पूर्व प्रधानमंत्रा पं.जवाहर लाल नेहरू के स्वतंत्राता आन्दोलन, कृषि, राजनीति, अर्थव्यवस्था एवं विकास के क्षेत्रा में योगदान व महत्वपूर्ण्ा भूमिका को प्रस्तुत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने विद्यार्थियें को बच्चों के चाचा नेहरू से समय की पाबंदी, श्रम के प्रति निष्ठा, स्वाध्याय एवं देशप्रेम को अपने जीवन में अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रजापति, भीकमचन्द परिहार, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, योगेश भाटी, नरेन्द्र गहलोत, परमेश्वर सिंह, रोहित जैन, मुकेश चन्द्र प्रजापति, प्रीति श्रीमाली, कंचन परिहार, राजेन्द्र कुर्डिया, सुखदेव प्रजापति, विद्यार्थीगण आदि मौजूद थे। संचालन श्रीकिशन वैष्णव ने किया। –00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण
ब्यावर, 15 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!