आगमन की त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण

15032340_367950030205635_1643174016_nजयपुर // आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, नई दिल्ली द्वारा आज राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स भवन,एम.आई.रोड जयपुर में आगमन काव्य संगोष्ठी, साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान एवं आगमन की त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया ।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि इकराम राजस्थानी, विशिष्ट अतिथि, नन्द भारद्वाज, डॉ. बजरंग सोनी और डॉ. मधु चतुर्वेदी एवं आगमन के अध्यक्ष पवन जैन, महासचिव रश्मि जैन, शिवानी शर्मा के कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं कार्यक्रम के संयोजक सपना सोनी द्वारा सरस्वती वंदना कर, की गई । इसके पश्चात् आगमन संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर आगमन समूह के साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में आगमन की त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया । आगमन के अध्यक्ष पवन जैन ने आपने संबोधन में बताया की आगमन का उद्देश्य साहित्य के क्षेत्र में देश, विदेश में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना हैं । वर्तमान में 47 देशों में आगमन के सदस्य हैं जो की निरंतर बढ़ रहे हैं ।

इसके पश्चात् मंच पर आसीन सभी अतिथियों ने एवं आगमन के सदस्य सपना सोनी, शिवानी शर्मा, रश्मि जैन, मनोज कामदेव शर्मा, डॉ सतीश वर्धन विनोद वर्मा, निशा माथुर,कविता मुखर, संतोष वर्मा, ममता लड़ीवाल, सीमांत गांधी,प्रीटी सुराना, अर्चना जैन आदि ने अपने काव्य पाठ से दर्शको को मनमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम का संचालन सपना सोनी एवं शिवानी शर्मा द्वारा अपने मनमोहक अंदाज से किया जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। सभी उपस्थितजनों को आगमन पत्रिका का वितरण किया गया । अंत में कार्यक्रम की संजोयक सपना सोनी द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया गया ।

error: Content is protected !!