अजमेर 18 नवम्बर 2016 । जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं संसदीय सचिव सुरेश रावत ने ग्राम पंचायत गनाहेड़ा एवं पालरा में आयोजित पंड़ित दिनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू, पंचायत शिविर में उपस्थित विभागों को दिये आम जन को राहत पहंुचाने के निर्देश। शिविर में अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता यादव, अजमेर उपखण्ड़ अधिकारी एवं श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित सभी संबधित विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।