श्रीमति गांधी मौजूदा परिपेक्ष्य मे भी प्रासंगिक

indira-gandhiअजमेर 19 नवम्बर। शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि देष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी ना सिर्फ भारतीय राजनीति बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर अपना प्रभाव रखती थी इसलिये श्रीमति गांधी मौजूदा परिपेक्ष्य मे भी प्रासंगिक है वह शनिवार को इन्दिरा गांधी स्मारक पर आयोजित श्रीमति गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में कांग्रेसजनों को सम्बोधित कर रहे थे।
मोईनिया स्कूल पर स्थित इन्दिरा गांधी स्मारक पर जैन ने कांगेसजनों कहा कि स्व. इंदिरा गाँधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में जानी जाती हैं इसी कारण इंदिरा गाँधी को लौह-महिला के नाम से संबोधित किया जाता है। उन्होने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी को राजनीतिक विचारधारा विरासत में प्राप्त हुई थी। ऑक्सफोर्ड से भारत वापस आने के बाद वे भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन में शामिल हो गईं। 16 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहीं उनके शासन काल में परमाणु कार्यक्रम की शुरूआत, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और बंगलादेश की स्थापना तथा आपरेशन ब्लू स्टार जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।
जैन ने कहा कि पाकिस्तान अपने जन्म से ही भारत से नफरत करता है। आजादी के तुरंत बाद उसने कश्मीर में घुसपैट कराई। 1965 में उसने भारत से सीधा युद्ध कर मुंह की खाई। जुल्म व ज्यादती से तंग लाखों बंगलादेशी नागरिक शरणार्थी के रूप में भारत आ रहे थे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बांग्लदेश के नागरिकों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप किया और बंगलादेष को आजादी प्राप्त हुई। समारोह को नसीम अख्तर इंसाफ, महेन्द्र सिंह रलावता, कुलदीप सिंह राजावत, डा. गोपाल बाहेती, कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी, प्रताप यादव, कुलदीप कपूर, विजय नागौरा, अषोक बिंदल, आरिफ हुसैन, सुनील केन सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने भी सम्बोधित किया
विजय जैन ने बताया की आॅल इन्डिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेष कांग्रेस ने उनके जन्म दिवस को पूरे वर्ष जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मनाने का जो निर्णय लिया है इसके लिये सभी ब्लाॅक कांग्रेस एवं अग्रीम संगठनों को निर्देष दिये गऐ हैं कि संगठन की सभी इकाइयां अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में कांग्रेसजनों पुष्पांजलि अर्पीत की गई।
समारोह मे प्रमिला कौषिक, रागिनी चतुर्वेदी, त्रिलोक उपाध्याय, विष्णु माथुर, अषोक शर्मा, हरीष मातियानी, नौरत गुर्जर, सबा खान, लोकेष शर्मा, मुनीम तंबोली, महेन्द्र जोधा, राजकुमार पाण्डया, सर्वेष पारिक, हरि सिंह गुर्जर, सिराज खान, सुरेष राठौड़, दिनेष के शर्मा, शैलष गुप्ता, शमषुद्दीन, हनीष मारोठिया, बिपिन बैसिल, एस.एम.अकबर, चंदन सिंह, कैलाष कोमल, चंद्रषेखर बालोटिया, निर्मल बैरवाल, उर्मिला नायक, विवेक पाराषर, यासिर चिष्ती, दीन दयाल शर्मा, अतुल अग्रवाल,अंकुर त्यागी, षिवराज भडाना, द्रोपदी कोली, मनोज बैरवा, भरत धोलखेड़िया, गोपाल चैहान, श्याम प्रजापति, सुरेष लद्दड़, रणजीत मलिक, दयानन्द चर्तुवेदी, अरूणा कच्छावा, वेद चाोधरी, कमल गंगवाल, महेन्द्र जोधा, अतुल माहेष्वरी, बाल मुकूंद टांक, नवीन भाटी, राकेष चैहान, वेद चैधरी, सुनिल चोधरी, हेमंत ठोमरे आदी मौजूद थे संचालन मुजफ्फर भारतीन किया और अंत मे धन्यवाद प्रेमराज सोलंकी ने ज्ञापित किया

error: Content is protected !!