कौमी एकता की शपथ दिलाई

avvnl thumbअजमेर, 19 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उपनिदेशक कार्मिक श्री आर. के. अरोड़ा ने शनिवार को पंचशील स्थित मुख्यालय भवन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह के अन्तर्गत कौमी एकता की शपथ दिलायी।
निगम के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी ने देशभक्ति और राष्ट्रीय अखण्डता की भावना बनाए रखने हेतु प्रतिज्ञा की कि ’’मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हँू कि देश की आजादी तथा एकता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हँू कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा तथा धर्म, भाषा, क्षेत्रा से संबंधित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता रहूंगा।‘‘
इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, अति. मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अधीक्षण अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण (जि. वृ.), श्री एम. के. रावत (सिविल), श्री डी. पी. दूबे, अधिशाषी अभियंता श्री एस. एन. शर्मा, श्री बी. एम. शर्मा, श्री एस. के. गोयल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—

error: Content is protected !!