आईसीए एडू स्किल्स ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया

bikaner samacharबीकानेर । आईसीए एडू स्किल्स ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि को शामिल किया है। भारत के अग्रणी व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में से एक, आईसीए एडू स्किल्स ने प्रधान मंत्री कौशल केंद्र नामक मॉडल प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के द्वारा राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात सहित 26 जिले आवंटित किये हैं। एमएसडीई देश के हर जिले में ‘‘बिजिवल एंड एस्पायरेशनल मॉडल’’ के प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करना चाहता है। प्रधानमंत्री कौशल केंद्र योग्यता आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए एस्पायरेशनल मूल्य को प्रदर्शित करने के लिए मानक संस्थान होंगे। वे गुणवत्ता और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करेंगे और कौशल प्रदान करने की प्रक्रिया में हितधारकों के साथ कनेक्ट होंगे। इसका उद्देश्य एक जनादेश संचालित फुटलूस-मॉडल से स्थायी संस्थागत मॉडल में बदलना है। ये प्रशिक्षण केन्द्र अत्याधुनिक कला संस्थान होंगे और ये विशेष और प्रतिष्ठित होंगे और सर्वोत्तम कौशल विकास के रूप में इनकी मार्केटिंग की जाएगी। वे रोजगार पर ध्यान देते हुए उद्योग संचालित उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम संचालित करेंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। आईसीए एडू स्किल्स पिछले 17 सालों से एकाउंट और टैक्स प्रोफेशनल को प्रशिक्षण देता आ रहा है। यह व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास में अग्रणी है और शैक्षिक प्रौद्योगिकी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है और उद्योग के लिए तैयार प्रोफेशनल का निर्माण कर रहा है। इसके विकास के बारे में बात करते हुए, आईसीए एडु स्किल्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘यह एक सम्मान की बात है और एक जिम्मेदारी है। यह हमारे द्वारा अब तक किये गये कार्यों और इस क्षेत्र में हमारे विशेषज्ञता की मान्यता है। हम इस तरह के कार्य करने के लिए काफी उत्साहित हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इम इसे भली भांति संपन्न करेंगे।’’

error: Content is protected !!