अजमेर, 23 नवम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के द्वितीय चरण में अजमेर एवं किशनगढ़ के शहरी क्षेत्रों में आगामी माह में चलाया जाएगा। इसके लिए बुधवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन रथ को कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ अजमेर एवं किशनगढ़ के शहरी क्षेत्रा में वातावरण निर्माण एवं जल के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करेगा। जिला कलक्टर सहित उपस्थित अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर किए तथा रथ को रवाना किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
अजमेर, 23 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन को राहत देने एवं संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 24 से 27 नवम्बर तक जयुपर में होने वाली कलक्टर -एसपी काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की सोच है कि प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। हमें इसके लिए पूरी तत्परता से काम करना है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करें एवं उन्हें राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी एवं अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य जनोपयोगी सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें जिले की ज्यादा से ज्यादा जनता तक इन सेवाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क, समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास, कृषि भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, नगर वन उद्यान, महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण योजना, सीवरेज लाइन, रोजगार सृजन, कौशल विकास, राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
