भारतीय एवम ग्रीक दर्शनशास्त्र समन्वय पर गोष्ठी आयोजित

bikaner samacharबीकानेर। ज्ञानोदय संस्था बीकानेर द्वारा भारतीय एवं ग्रीक दर्शनशास्त्र के समन्वय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई । प्रमुख वक्ता फ्रांस पेरिस के शोध विद्यार्थी डॉ.बैप्टिस्ट थे।
डॉ. बैप्टिस्ट ने कहा की हालांकि ग्रीक दर्शन का कोई विशेष आधार नहीं है फिर भी विचारों को प्रकट करना और मेटाफिजिक्स मतलब भौतिकता से परे जाकर सोचने की विशेषता ग्रीक दर्शन का मूलभूत आधार है । उन्होंने बताया की ग्रीक दर्शन व्यक्ति विशेष आधारित है ।
कार्यक्रम में डॉ. योगेश कुमार व्यास ने भारतीय दर्शन पर प्रकाश डाल।
राजीव आचार्य ने भारतीय दर्शन और ग्रीक दर्शन के समन्वय पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रीक दर्शन के महान दार्शनिको जैसे सुकारात प्लेटो आदि के सिद्धांतों पर भी प्रकाश डाला । अंत में डॉ. बैप्टिस्ट के ग्रीक दर्शन में योगदान हेतु उन्हें आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार जोशी एवम गजानंद व्यास को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु एवम अनुवादक की सेवाए देने के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।
लक्ष्मण व्यास ने आगंतुको को धन्यवाद दिया ।

error: Content is protected !!