युवा कांग्रेस ने आर.बी.आई. को भेजा ज्ञापन

youth congressअजमेर 24 नवम्बर (वि)/ युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गर्वनर उर्जित पटेल को पत्रा भेजकर नोट बन्दी से आम जन को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए बैंकों में नोट का एक्सचेंज की तारीख 31 दिसम्बर तक करने की मांग की है।
श्री शर्मा ने पत्र मैं बैंकों में पर्याप्त धन मुहैया कराने, शादी एवं गम में भुगतान प्राथमिकता से करने, विकलांग, सीनियर सीटीजन, गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगांे को अलग से भुगतान की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने पेट्रोल पम्प, सरकारी विभागों में जमा, चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवा में पुराने नोटे लेने की तारीख 31 दिसम्बर 2016 तक बढ़ाने की मांग की है।
श्री शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से जिला कलेक्ट्री तक आयोजित जन आक्रोश मार्च में भाग लिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शब्बीर खान, सचिव अनुज टण्डन, महामंत्री अहमद हुसैन, सुदेश्वर शैली, राजेश गुर्जर, इरफान खान, नितेश गहलोत, लोकेश शर्मा, नूर आलम, अनीस अन्सारी, गोपाल सिंह, मुकेश जांगीड़, कुलदीप सिंह, पंकज चौहान, बादशाह खान, सेठुराम, रंगलाल गुर्जर श्योजीराम जाट, हमीश मारोठिया, योगेश भारती, खेमचन्द जोनवाल, सागर मीणा, राजेश बोयत सहित अजमेर जिले के नसीराबाद, किशनगढ़, मसूदा, विजयनगर, केकड़ी, जवाजा, सरवाड़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

(अहमद हुसैन)
महामंत्राी
युवा कांग्रेस, अजमेर लोक सभा

2 thoughts on “युवा कांग्रेस ने आर.बी.आई. को भेजा ज्ञापन”

  1. अजमेर में बैंक की दादागिरी पैसे हैं पर देते नहीं ? अगर बैंक में CCTV से देखा जाए तो पता लग जाएगा की बैंक के अन्दर लाइन में खड़े कितने लोगों को कॅश दिया गया है ? और कितने लोगों को बिना लाइन के दिया गया है ? जब देखो दिन के 12 बजे कॅश खत्म हो जाती हैं ? 10 बजे बैंक खुलता है अर २ घण्टे मैं 2 से 3 लाख कॅश बाँट दे जाती है ? 1 ) एक को 2000 रुपये देंगे तो 2 लाख में 100 लोगों को कॅश मिल सकता है ? तो किया 2 घण्टे मैं 2 लाख वितरित हो जाते हैं ? 2 ) जो लोग बैंक में पैसे जमा करते हैं उसको बैंक वाले लाइन में खड़े लोगों को नहीं देते हैं ? इसकी जांच करवाई जाए ?

    • I always suport modi ji but we r cant saticfied with banks they all are saying same as cash is not available. Than what we r doing……..

Comments are closed.

error: Content is protected !!