कांग्रेस ने निकाला जनाक्रोष मार्च

05बारां 24 नवम्बर। किसानों, व्यापारियों, मजदूर, ग्रामीण एवं आमजन के ऊपर मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के अव्यवहारिक निर्णय का गहरा विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सम्पूर्ण व्यापार व उत्पादन ठप हो गया है, मजदूर बेरोजगार है उनको मजदूरी नही मिल रही है तथा जनता की मेहनत से की गई बचत को सरकार द्वारा कालाधन करार दे दिया गया है। मोदी सरकार द्वारा लिए गए गलत निर्णय के खिलाफ जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं बारां जिला सह प्रभारी नईमुद्वीन खान गुड्डू, समृद्व शर्मा एवं जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में शहर के श्रीराम स्टेडियम स्टेशन रोड़ बारां से जनाक्रोश मार्च निकाला जाकर शहर के प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड़, कोटा रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर बारां को ज्ञापन सौंपते हुए आमजन के सामने आ रही समस्याआंे का निदान करने की मांग की गई।

जनाक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव नईमुद्वीन खान गुड्डू ने कहा कि गत 16 दिनों से देश की जनता मोदी सरकार द्वारा उत्पन्न किए गए आर्थिक संकट से जूझ रही है। लोगों को अपने ही पैसे प्राप्त करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटो व दिनों तक खड़े रहना पड़ रहा है। सरकार के इस अदूरदर्शी व अपरिपक्व कदम ने देश के समस्त नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है। लगभग 80 व्यक्तियों की इसके कारण सदमें में मौतें हो चुकी है।

पीसीसी सचिव समृद्व शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस असंवेदनशील निर्णय के परिणामस्वरूप अवसादग्रस्त होकर लोग मर रहे है, लोगों के पास दवाईयां व चिकित्सा तक के लिए पैसे नहीं है, गरीबों के पास नकद पैसा नहीं होने से भूखों मरने तक की नौबत आ गई है। खाद्य पदार्थो के खराब होने के साथ ही मंहगाई आसमान छू रही है। किसान खाद बीज के लिए भटक रहा है। आम गरीब व्यक्ति को अपने दैनिक खर्चे चलाने के लिए मजबूरी में सूदखोरों से ब्याज पर पैसे लेने पड़ रहे है।

जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गत 8 नवम्बर, 2016 की रात्रि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अकस्मात 500 व 1000 रूपये के नोटों को विमुद्रित कर दिया है। सरकार द्वारा गत 16 दिन पहले लिये गये इस फैसले के कारण देशभर में जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त फैसले को लेने से पूर्व बैंकिंग आधारभूत ढांचे की उपलब्धता को यदि संज्ञान में लिया जाता और विमुद्रीकरण को प्रक्रियाबद्व तरीके से किया जाता तो सरकार द्वारा किये गये दावों में सच्चाई होती। परंतु दुर्भाग्य है कि अपर्याप्त संस्थागत परिवर्तनों को अंजाम दिये बिना लिये गये उक्त निर्णय ने देश की सम्पूर्ण आबादी को बुरी तरह प्रभावित करते हुए जनजीवन को अस्त-व्यक्त कर दिया है। मेघवाल ने कहा कि उक्त निर्णय के कारण देश में आर्थिक आपातकाल जैसी परिस्थितियां बन गई है जिसके परिणामस्वरूप जितनी शहरी आबादी प्रभावित हुई है, उससे दुगने तौर पर ग्रामीण आबादी पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। देश में उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है, श्रमिक बेरोजगार हो गये है, किसानों की उपज की खरीद नहीं हो रही तथा खाद आदि खरीदने के लिए किसानों के पास पैसा नहीं होने से रबी की फसल की बुवाई पर संकट आ गया है।

जिला प्रवक्ता अजय दायमा ने बताया कि जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस ने आमजन के सामने आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सभी एटीएम में पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाने, बैंकों में नये नोटों की उपलब्धता में वृद्वि किए जाने, ग्रामीण व जिला सहकारी बैंको की मुद्रा के आदान-प्रदान व राशि विड्रा करने की स्वीकृति अविलम्ब दिए जाने, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 75000 रूपये तक निकालने की स्वीकृति दिए जाने, शादी समारोह हेतु 2,50,000 रूपये की सीमा को बढ़ाकर दुगुना करने के साथ ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने, पेट्रोल पंपों, अस्पतालों सहित आवश्यक सेवाओं पर पुराने नोटों से लेन-देन जारी रखने की तिथि को 24 नवम्बर से बढ़ाकर हालात सामान्य होने तक जारी रखे जाने, किसानों के ऋणों की वसूली को स्थगित किए जाने, किसानों को सरकारी केंद्रो के साथ ही अन्य केंद्रो से भी खाद बीज खरीदने की स्वीकृति दिए जाने, गरीबों, श्रमिकों, कच्ची बस्तियों में रहने वाले अल्प आय वर्ग के लोगों हेतु मुफ्त राशन उपलब्ध करवाए जाने तथा मनरेगा के तहत विशेष कार्य दिवसों का निर्माण कर बेरोजगार हुए श्रमिकों को अविलम्ब रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की मांग की गई।

दायमा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा आयोजित जनाक्रोश मार्च के दौरान पीसीसी सदस्य कैलाश शर्मा, हंसराज मीणा उदपुरिया, पूर्व विधायक करणसिंह राठौड, निर्मला सहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा, रामचरण मेहता, बाबूलाल टाटू, देवीशंकर मालव, लक्ष्मीशंकर नागर, रामस्वरूप मीणा, नगर अध्यक्ष विनोद चोपडा, धर्मचंद जैन, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बंसल, प्रधान अजयसिंह, अजयसिंह, सेवाराम मीना, निधि चंदेल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहिदा बेगम, सेवादल प्रदेश सचिव जगदीश पांचाल, सेवादल अध्यक्ष अशरफ देशवाली, लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, एसएसयूआई जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, एसटी विभाग जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लियाकत अली, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामस्वरूप धारीवाल, घुंमतू प्रकोष्ठ के सुरेश भाण्ड, मजदूर कांग्रेस प्रकोष्ठ के शेख बहादुर, पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, कैलाश पारस, पूर्व चेयरमेन रामकल्याण शर्मा, उप प्रधान रामहेत मीना, धर्मेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष हेमराज गोयल मंडी, इन्द्र किराड, मुस्तफा खान, जयकिशन मीणा, ओमप्रकाश शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, कामता प्रसाद नागर, सत्यनारायण चौधरी, नरेश जैन, रामगोपाल बैरवा, जगदीश सुंवालका, सतीश शर्मा, वीरभद्र सिंह, जगदीश जाट, महेश नागर, महासचिव डॉ. इजहार खान, इदरीश भाई, हेमंत शर्मा, जाकिर मंसूरी, सेन कुमार अदलक्खा, रामप्रसाद सुमन, उप सभापति कमल राठौर, जिपस ओमप्रकाश नागर, शिमला बैरवा, अनिता सुमन, रामकरण मालव, सिद्वार्थ नागर, जानकीलाल सहरिया, काशीराम मीणा, पूर्व जिपस मांगीबाई भाटिया, पंसस सावित्री शाक्यवाल, शिवप्रकाश मीना, विक्रम चौधरी, अमृतलाल, प्रदीप मेहता, महिपाल चौधरी, भीमसेन अदलक्खा, राजवीर सिंह,रामस्व सुवांलका, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघल, सचिव नरेन्द्र सिंह केदाहेडी, राधेश्याम सोन, रामस्वरूप बैरवा, हेमराज शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, अजय मेहता, गिर्राज प्रसाद मीना, राजेन्द्र मीना मूण्डला, रईस अहमद, अब्दुल हफीज, लटूरलाल मेघवाल, ललित बत्रा, भूरेन्द्र सिंह, खेमराज सिंह रहलाई, इकबाल भाई, देवेन्द्र पंचोली, अमित गर्ग, लालचंद मीणा, वसीम मंसूरी, रईस भाई, वहीद भाई बर्तन वाले, हाजी जमील, सेवादल जिला महिला मुख्य संगठक संध्या जाडेजा, विधानसभा अध्यक्ष जितेन्द्र नागर, सोनू शर्मा केलवाडा, बालकिश नागर, बनवारी मीना माथना, चितरंजन पाठक, धन कुमार मीना, प्रमोद जैन टीटू, रविकांत मीणा, धीरज अग्रवाल, घनश्याम नागर मिसाई, राजेन्द्र गुर्जर, नासिर मिर्जा, तंवर सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस मंजू शर्मा, लोकसभा उपाध्यक्ष सुनील नागर बामला, जगदीश मीणा ढोटी, डेनियस डेनियल, रामगोपाल मीना, निर्मल नागर, गिर्राज नागर, उमाशंकर, आनंद यादव, पुष्पा मिश्रा, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष पीयूष गर्ग, भंवरलाल पोरवाल, ललित यादव, शिवराज गुर्जर, सुल्तान चाचा, राजेन्द्र गहलोत, लोकेश नागर, दिनेश गुर्जर, महावीर बैरवा, त्रिलोक नागर, तख्तमल नागर, चन्द्रपाल प्रजापत, कुशलपाल प्रजापत, ललित गुर्जर, सलीम भाई, नेमीचंद मीना, मुकेश नागर, सरपंच लाखन सिंह, मुकुट मीना, देवकरण नागर, राजेन्द्र नागर, पार्षद गौरव शर्मा, शिवशंकर यादव, नवीन सोन, हरिराज सिंह गुर्जर, योगेन्द्र मेहता, महेन्द्र सुमन, अखलाक अंसारी, नियाज मोहम्मद, राहुल शर्मा, रितु जैन, मनोज बाठला, विष्णु शाक्यवाल, विनोद मेहरा, लक्ष्मण सुमन, जगदीश पंवार, संदीप शर्मा, वसीम खान, आदिल खान, पूर्व पार्षद नरेश गोयल पैंतरा, कमलाबाई यादव, हिमांशु गर्ग, धर्मवीर सिंह, सोनू मीणा खडीला, विजयदीप नागर, निर्मल मीणा, दिव्या नागर, रितु नागर, अक्षिता पटवा, राजेश, माया, खुशबू, प्रियंका, ममता, कविता, संगीता, रिंकू, उर्मिला बैरवा, सहित सम्पूर्ण जिले भर से हजारो की संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

अजय दायमा
जिला प्रवक्ता
9782029777

error: Content is protected !!