सुरेन्द्र गोयल 30 नवम्बर को ब्यावर आएंगे

beawar-samacharब्यावर, 29 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्रा श्री सुरेन्द्र गोयल 30 नवम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे ब्यावर आएंगे। वे यहां सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे एवं इसके बाद नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।–00–
रैन बसेरे स्थापित
ब्यावर, 29 नवम्बर। सर्दी के मद्देनजर खुले स्थान पर रहने वाले बेघर परिवारों व व्यक्तियों हेतु सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए नगर परिषद ब्यावर द्वारा अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किये गए हैं।
आयुक्त नगरपरिषद श्री पीयूष समारिया के अनुसार अस्थायी रैन बसेरे बिदाम देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ एवं श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास स्थापित किये गए हैं, इन रैन बसेरों के प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय नगरपरिषद भंवरलाल जावा एवं कनिष्ठ लिपिक नगरपरिषद कृष्ण कान्त शर्मा को नियुक्त किया गया है। रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों को रजाई, गद्दे, कम्बल निशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे जिसकी व्यवस्था प्रभारी अधिकारी स्टोर शाखा से करेंगे, साथ ही लकड़ी के कोयले, सिंगड़ी तथा निशुल्क अथवा रियायती दर पर भोजन आदि की व्यवस्था भी करेंगे। –00–
निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु बीएलओ 4 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों पर रहेंगे उपस्थित
ब्यावर, 29 नवम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संदर्भित तिथि 1 जनवरी 2017 के तहत आम नागरिकों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न सुविधाओं के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटवाने आदि निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी 4 दिसम्बर 2016 को कार्यालय समय में उपस्थित रहेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) श्री पीयूष समारिया के अनुसार ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी कार्यालय समय में मौजूद रह कर आम नागरिकों द्वारा फार्म नं. 6, 7, 8 व 8-क के प्रस्तुतिकरण एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे। साथ ही जिस भवन में मतदान केन्द्र है उस संस्था के संस्था प्रधान, विभागाध्यक्ष को मतदाताओं की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है। मतदाताओं से उक्त कार्य में सहभागी बन सफल बनाने का अनुरोध किया गया है।–00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 1 दिसम्बर को
ब्यावर, 29 नवम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 1 दिसम्बर 2016 गुरूवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से मौजूद रहेंगे।–00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण
ब्यावर, 29 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति चुनाव
अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां 2 दिसम्बर तक आमंत्रित
ब्यावर, 29 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई, इस संबंध में 2 दिसम्बर 2016 तक सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत अस्थाई मतदाता सूची की प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर कार्यालय, जिला परिषद अजमेर एवं पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। साथ ही व्यापारी, दलाल की मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
श्री समारिया ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हों तो आगामी 2 दिसम्बर 2016 तक कार्यालय समय में दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा अथवा आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक यदि कोई हो तो प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। इस प्रकार प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन के कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए जिससे वे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो सकें। –00–

error: Content is protected !!