अजमेर, 01 दिसम्बर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट शनिवार 3 दिसम्बर को अजमेर आएंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रो. जाट 3 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे डी अरबन काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड अजमेर के चैक वितरण समारोह में, 11 बजे दयानन्द काॅलेज के छात्रा संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे नांदला (नसीराबाद) बालाजी आईटीआई में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करेंगे तत्पश्चात 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर लगेंगे
अजमेर, 01 दिसम्बर। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं, वीर नारियों एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु दिसम्बर माह के दौरान 4 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह शिविर 6 दिसम्बर को ब्यावर तहसील के जवाजा डाक बंगले में, 15 दिसम्बर को टाटगढ़ के विक्ट्री मेमोरियल धर्मशाला में, 21 दिसम्बर को ब्यावर के सैनिक विश्राम गृह में तथा 29 दिसम्बर को मसूदा के तहसील कार्यालय में समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा।