अजमेर राइट्स को घर बैठे केक और बेकरीज आइटम की सौगात

z1बर्थ डे हो या मैरिज ऐनिवर्सरी अब आपको इन इम्पोर्टेन्ट फंक्शन को मनाने के लिए ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगी ,क्यूकी अब आप अजमेर शहर की पॉपुलर बेकरीज के केक ,पेस्ट्री और इनसे जुड़े आइटम घर बैठे मंगवा सकते हे।
अजमेर में ये नयी पहल शुरू की हे डॉ ऋतिका मेहता और राहुल सिंघल ने। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल www.bakeryincity.comपर आपको जाना होगा और अपनी पसंद के बेकरी आइटम आपको चुनना होगा।
z2इस पोर्टल की सबसे खास बात ये हे की इसमें अजमेर शहर की सभी पॉपुलर व प्रमुख बेकरीज के सभी आइटम मेन्यू और रेगुलर मेन्यू के रूप में दिए गए हे।
इस पोर्टल पर केक बेकरी उत्पादों के अलावा बर्थ डे और मैरिज ऐनिवर्सरी के काम में आने वाली सभी सहायक एसेसरीज को भी डिस्प्ले किया गया हे।
बेकरी इन सिटी की सी इ ओ डॉ ऋतिका मेहता ने बताया की उनका ये पोर्टल मिड नाईट तक केक सप्लाई करेगा। लोगबाग़ अपने घर की छोटी पार्टी कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट अपनी बर्थ डे पार्टी ,महिलाये अपनी किटी पार्टीज के लिए केक और पेस्ट्री सहित अन्य बेकरी उत्पादों का आर्डर कर सकते हे।
डॉ ऋतिका मेहता के अनुसार उन्होंने ये स्टार्टअप पिछले वर्ष जयपुर से शुरू किया था ,वंहा मिले रेस्पांस के बाद अब उन्होंने कोटा अजमेर उदयपुर जोधपुर और भीलवाड़ा में शुरू किया हे।

error: Content is protected !!