राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण
राजस्थान में शिक्षा की ऊंची छलांग, सरकारी स्कूलों में बढ़ रहा है विश्वास- प्रो. देवनानी
अजमेर, 3 दिसम्बर। राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिल कर देश में शिक्षा में परिवर्तन करने जा रही है। शिक्षा में मूल्य स्थापित करने तथा शिक्षक-विद्यार्थी के बीच भावनात्मक संबंध स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति नए शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश में ईमानदारी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। अब देश में कच्चा-पक्का नहीं बल्कि सच्चा धन चलेगा।
राज्यसभा सांसद श्री यादव ने आज शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी के साथ राजकीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित हाॅल तथा स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का कार्य है सुयोग्य नागरिक बनाना और बेहतर शिक्षक-विद्यार्थी संवाद स्थापित करना। लेकिन पिछले कुछ समय से शिक्षा अपने उद्देश्य से भटक गई थी। केंद्र व राज्य सरकार मिल कर शिक्षा के पुनरू उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। नई शिक्षा नीति शिक्षा के स्तर को उठाने के अपने उद्देश्य के प्रति सफल होगी। शिक्षक भयमुक्त वातावरण में काम करेंगे तभी स्कूलों का माहौल सुधरेगा।
श्री यादव ने कहा कि देशभर में नोटबंदी के प्रति सकारात्मक माहौल है। प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी देश को ईमानदारी से जीने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। अब ना तो कच्चा धन चलेगा और ना ही पक्का। अब सच्चा धन चलेगा। हम साफ सुधरा जीवन देने व देश में सकारात्मक बदलाव के लिए लड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार से की गई कमाई देश को दीमक की तरह खा रही थी। हम इस दीमक को खत्म कर रहे हैं ताकि देश की चैखट फिर से मजबूत हो सके।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में निरंतर प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पिछले तीन सालों में शिक्षा के क्षेत्रा में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। आमजन का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ा है। बोर्ड की मेरिट में सरकारी स्कूलों के बच्चे बढ़ रहे हैं। परिणाम में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक लाख से ज्यादा प्रमोशन तथा हजारों पदों पर भर्ती की गई है।
उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि विद्यार्थियों को सुयोग्य नागरिक बनाने में अपनी भागीदारी निभों। नामांकन और शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी से सरकारी स्कूलों की कायापलट होगी। सरकार इसके लिए पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अजमेर प्रगति कर रहा है। स्मार्ट सिटी, हैरीटेज सिटी, अमृत तथा सिटी आईकोनिक सहिबत कई योजनाओं में हजारों करोड़ रुपए खचई होंगे। अजमेर का शानदार विकास होगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश सोनी ने किया। इस अवसर पर श्री भागीरथ जोशी, श्री जयकिशन पारवानी, श्री सीताराम शर्मा, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, महेंद्र जादम, कुंदन वैष्णव, अनीश मोयल, जे.के. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री यादव ने की शिक्षा सुधारों की प्रशंसा
राज्यसभा सांसद श्री यादव ने राजस्थान में शिक्षा के सुधार के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्राी प्रो देवनानी ने जिस तरह काउंसलिंग का नवाचार एक लाख से ज्यादा प्रमोशन नामांकन वृद्धि तथा अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं। वह केंद्र के स्तर पर भी सराही गई हैं। पूर्व मानव संसाधन मंत्राी श्रीमती स्मृति इरानी तथा वर्तमान मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर भी राजस्थान के शिक्षा मंत्राी के सुझावों को महत्व देते हैं।