अजमेर रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रिओं के लिए वाई फाई की सुविधा का शुभारम्भ

dsc_0432आज दिनांक 3.12.16 को अजमेर रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रिओं के लिए वाई फाई की सुविधा उपलब्ध हो गयी है l श्री माननीय सांसद अजमेर व श्री भूपेंद्र यादव माननीय सांसद राज्यसभा ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की गरिमामयी चेयरमैन अजमेर विकास प्राधिकरण श्री शिवशंकर हेडा सहित मंडल के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l इस तेज वाई माननीय सांसद अजमेर व श्री भूपेंद्र यादव माननीय सांसद राज्यसभा ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला व उनकी टीम की सराहना करते हुए अपने अपने उद्बोधनों में बताया की अजमेर में रेलवे में यात्री सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है l आज प्रारंभ की गयी यात्री सुविधाएँ भी इसी का प्रमाण है l
अजमेर स्टेशन पर सालाना 1 करोड़ 60 लाख यात्री यात्रा करते है जो इस सेवा का उपयोग कर पाएंगेl इस सेवा की 3 फाइबर स्विच लगाये गए जिसके माध्यम से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व सार्वजनिक स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी l यह सुविधा देश में अभी कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गयी है l राजस्थान में जयपुर के बाद अब अजमेर दूसरा शहर है जहा स्टेशन पर यात्रिओं के लिए वाई फाई सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी l माननीय प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय रेल ने पहल करते हुए अपने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रिओं की सुविधा के लिए वाई फाई सेवा को प्रारंभ करने की योजना बनाईl जिसके अन्तर्गत अजमेर सहित देश के 400 स्टेशनों पर वाई फाई सेवा प्रदान की जानी है l इस परियोजना के अन्तर्गत इस वर्ष 100 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसमे अजमेर मंडल के अजमेर व उदयपुर स्टेशन भी शामिल है l
l इस सेवा के उपयोग के लिए किसी भी यात्री के पास एक मोबाइल होना आवश्यक होगा l यात्री अपने किसी भी वाई फाई डाउनलोड कर पायेंगे l
इस वाई फाई की सेवा के फायदे :

1

2

3

4
5
रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है जहाँ पर सभी समुदाय के लोग एकत्रित होते है और वाई फाई के माध्यम से इन सभी वर्ग के लोंगो को विश्वस्तरीय सेवा का अनुभव मिलेगा l

अपनी यात्रा के लिए ऑडियो/विडियो डाउनलोड कर पायेंगे l

इस परियोजना के क्रियान्वयन के बाद यह विश्व में एक विशालतम सार्वजनिक वाई फाई सेवा होगी l

इस सेवा के फलस्वरूप डिजिटल साक्षरता व कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिसका लाभ भरत सरकार की अनेक योजनाओं को मिलेगाl
इस सेवा के प्रारंभ हो जाने से अजमेर रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रिओं को एक अत्यंत आधुनिक और विश्वस्तरीय वाई फाई सेवा का लाभ मिलेगा l

तेज, फ्री Wi-Fi से कैसे जुडें?

1. उपभोक्ता अपने फोन कि Wi–Fi Settings में जाकर RailWire नेटवर्क चुनें। उसके बाद Browser को खोलकर railwire.co.in टाइप करें।
2. फिर Wi-Fi लॉग इन स्क्रीन पर अपना फोन नम्बर डाले और Receive SMS दबायें |
3. आपको SMS के जरिये 4 अंकों का OTP कोड मिलेगा। इस कोड को Wi-Fi लोग इन स्क्रीन पर डालें और DONE दबायें ।
4. इसके बाद आपको एक सही का निशान दिखेगा, जिसका मतलब है कि अब आप तेज, फ्री Wi-Fi से जुड चुके हैं।

प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्लेटफार्म शेड विस्तार का उद्घाटन
यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में आज अजमेर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्लेटफार्म शेड विस्तार का शुभारम्भ भी माननीय सांसद महोदय श्री सांवरलाल जाट व भूपेंद्र यादव ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की उपस्थिति में किया l
प्लेटफार्म नंबर 1 व 4/5 पर प्लेटफार्म शेड की निर्माण लागत 1.5 करोड़ रुपये है l इस कार्य में प्लेटफार्म नंबर 1 पर (मदार स्टेशन साइड) 192 मीटर लम्बाई का प्लेटफार्म शेड तथा प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर (दौराई स्टेशन साइड) 96 मीटर की साथ ही प्लेटफार्म नंबर 1 की मदार स्टेशन की और से चौड़ा किया गया है l प्लेटफार्म के फर्श को भी कोटा स्टोन से नवीनीकृत किया गया है l अब प्लेटफार्म नंबर 1 को 600 मीटर की लम्बाई के प्लेटफार्म शेल्टर से ढक दिया गया है जो की एक A1 क्लास स्टेशन की यात्री सुविधाओं हेतु आवश्यक है l इन सभ सुविधाओं के फलस्वरूप अजमेर स्टेशन पर आने वाले यात्रिओं को और अधिक सुखद अनुभूति का अहसास होगा l

पिछले 6 माह में अजमेर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराई गयी यात्री सुविधाएं
 6000 स्क्वायर मीटर सरक्यूलेटिंग एरिया का विकास,
 पैसेंजर ओपेरेटेड इंक्वायरी सिस्टम ]
 महिलाओं के लिये बेबी फीडिंग रूम,
 सानिट्री नैपकिन मशीन , फ़ूड प्लाजा ,
 MPLAD के सोजन्य से बेंच ,
 व्हील चेयर की ई- बुकिंग ,
 तत्काल बुकिंग हेतु ई टोकन प्रणाली

 पेंटिंग्स,ई –चार्टिंग , ग्रीन वाल जिसमें 5500 पौधों को 145 फीट लम्बी तथा 6 फीट उंची दीवार पर लगाया गया है।
 अजमेर स्टेशन पर सेकंड एंट्री के कार्य को out of turn स्वीकृति प्रदान की है जिसमें माननीय सांसदों एवं विधायकों के सहयोग से कार्य प्रगति पर है।
 दौराई एवं मदार स्टेशन पर भी Sattelite स्टेशन बनाने के लिए काम शुरू कार दिया गया है जिससे स्टेशन रोड पर दबाव कम होगा l

पेज 2…………

यात्री सुविधाओं और स्मार्ट स्टेशन डवलपमेंट के कई कार्य जो मार्च 2017 तक किये जाने है

 दौराई एण्ड पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार,
 यात्री गाड़ियों में पैय जल सुविधा में सुधार,

 रिटायरिंग रूम एवं क्लॉक रूम का नवीनीकरण ,
 2 नई लिफ्ट, 4 नये एस्केलेटर्स,
 वर्ल्ड क्लास साईनेज बोर्ड ,
 अतिरिक्त वेटिंग रूम व वेटिंग हॉल,
 वाटर रेसैक्लिंग प्लांट ,
 ए टी एम

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!