अस्पतालों में कचरा / अपशिष्ट निस्तान्तरण व् अधिनियम पर ट्रेनिंग आयोजित

picsart_12-06-04-30-28अस्पतालों में कचरा / अपशिष्ट निस्तान्तरण व् अधिनियम पर आज स्वास्थ्य संकुल में कार्यशाला रखी गयी । मास्टर ट्रेनर एवं नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी जिले से आये 70 प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देते हुए 4 कलर कोड की बालटियों में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से उत्तपन्न कचरा /अपशिष्ट के निस्तान्तरण की महत्वता बताते हुए कहा क़ि हमारी थोड़ी सी लापरवाही पर्यावरण सुरक्षा व आमजन के स्वास्थ्य के लिये घातक सिद्ध हो सकती है। नर्सिंग अधीक्षक आर पी वर्मा, डॉ आलोक श्रीवास्तव , और ने भी ट्रेनिग दी । प्रतिभागियों में आठों ब्लॉक अधिकारी, ब्लॉक् मैनेजर्स, नर्सिंग कर्मी, लैब टेकनिशन्स ने भाग लिया।इस अवसर पर सी एम् ऐच ओ डॉ के के सोनी , डॉ रामलाल चौधरी, डी पी एम्, डॉ रजनीश सोनी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!